score Card

जयपुर में आत्महत्या से सनसनी: छेड़छाड़ के आरोप के बाद आरोपी ने पेपर कटर से खुद का गला रेत लिया

पुलिस के अनुसार, आरोपी मूलतः अलवर जिले का रहने वाला था और हाल ही में जोतवाड़ा में आकर रहने लगा था. वह पूर्व में हत्या के एक मामले में न्यायिक हिरासत में था और हाल ही में उसे जमानत पर रिहा किया गया था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

जयपुर के जोतवाड़ा इलाके में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब छेड़छाड़ के आरोपों का सामना कर रहे एक व्यक्ति ने सार्वजनिक रूप से आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 40 वर्षीय आनंद शर्मा के रूप में हुई है, जो हाल ही में हत्या के एक मामले में जमानत पर रिहा होकर बाहर आया था.

आनंद शर्मा की पिटाई

स्थानीय पुलिस के अनुसार, आनंद शर्मा बीते चार-पांच दिनों से एक महिला सफाई कर्मचारी के साथ लगातार दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ कर रहा था. शुक्रवार को महिला के पति ने जब इस व्यवहार पर उसे टोकने की कोशिश की, तो मामला तूल पकड़ गया. देखते ही देखते आस-पास के लोग एकत्र हो गए और उन्होंने शर्मा की जमकर पिटाई कर दी.

भीड़ के बीच खुद को घिरा देख, शर्मा ने अपनी जेब से एक पेपर कटर निकाला और गले पर वार कर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि उसकी मौत अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई.

 एसएचओ राजेंद्र सिंह शेखावत का बयान

जोतवाड़ा थाने के एसएचओ राजेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार, आनंद शर्मा मूलतः अलवर जिले का निवासी था और हाल ही में जयपुर में स्थानांतरित हुआ था. वह दिल्ली में हत्या के एक मामले में न्यायिक हिरासत में था और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घटनास्थल से संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. इस सनसनीखेज घटना ने स्थानीय निवासियों को स्तब्ध कर दिया है.

calender
18 April 2025, 04:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag