सिलिंडर के बाद अब ट्रैक पर लकड़ी की बेंच... कानपुर में फिर ट्रेन पलटने की बड़ी साजिश
कानपुर-कासगंज रेलवे लाइन पर एक बार फिर ट्रेन हादसे की साजिश नाकाम हुई. देदुपुर अंडरपास के पास लकड़ी की बेंच रेलवे ट्रैक पर रख दी गई, जिससे पैसेंजर ट्रेन टकरा गई. लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया. जीआरपी और पुलिस जांच में जुटी है. इससे पहले भी कालिंदी एक्सप्रेस को निशाना बनाने की कोशिश की जा चुकी है.

Train accident averted Kanpur : कानपुर-कासगंज रेलवे ट्रैक पर एक बार फिर एक गंभीर ट्रेन हादसे की साजिश सामने आई है. यह ताजा मामला चौबेपुर और शिवराजपुर स्टेशन के बीच स्थित देदुपुर अंडरपास के पास का है, जहां सोमवार रात लगभग 11:50 बजे एक पैसेंजर ट्रेन लकड़ी की बेंच से टकरा गई जो जानबूझकर रेलवे लाइन के बीच में रखी गई थी. सौभाग्यवश, समय रहते लोको पायलट ने अजीब आवाज सुनते ही ट्रेन को रोका और स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
GRP और पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई
पूर्व में भी कई बार की गई है कोशिश
यह पहली बार नहीं है जब इस रूट पर ट्रेन को निशाना बनाने की कोशिश की गई है. इससे पहले सितंबर 2024 में भी कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की बड़ी साजिश रची गई थी. उस समय बिल्हौर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलिंडर रखा गया था. इसके अलावा वहां पेट्रोल बम और विस्फोटक सामग्री भी पाई गई थी. रेलवे ने इसे एक गहरी साजिश मानते हुए गंभीरता से लिया था, हालांकि अब तक उस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, जांच जारी
इस बार की घटना ने रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को फिर से सतर्क कर दिया है. मंगलवार सुबह आरपीएफ अधिकारी आरपी मीना भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया. चौबेपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस व जीआरपी दोनों मिलकर मामले की गहन जांच कर रहे हैं. ट्रैक पर इस प्रकार की घटनाएं न केवल रेल यात्री सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि यह संकेत देती हैं कि किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश हो रही है.


