score Card

भांजे के साथ फरार हुई 7 बच्चों की मां, थाने पहुंचा पीड़ित पति... लगाई न्याय की गुहार

रायबरेली के महराजगंज में एक सात बच्चों की मां अपने 22 वर्षीय भांजे के साथ फरार हो गई. पति ने पत्नी पर आरोप लगाया कि उसने बच्चों को घर में बंद कर खुद प्रेमी के साथ भागने का फैसला किया. पत्नी ने कोर्ट मैरिज की और बच्चों की जिम्मेदारी से इनकार किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Love Affair Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के महराजगंज क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला अपने 22 वर्षीय भांजे के साथ फरार हो गई. महिला के पति ने थाने पहुंचकर पत्नी के खिलाफ तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की. महिला के भागने से पहले, उसने अपने बच्चों को घर में बंद कर दिया था, जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया.

परिवार के साथ दिल्ली मे रहता था पीड़ित

आपको बता दें कि यह घटना महराजगंज के अचली गांव की है, जहां पीड़ित राजकुमार अपनी पत्नी लालती और सात बच्चों के साथ दिल्ली में रहता था. वह फार्म हाउस में माली का काम करता था. 2 अगस्त को उसने अपनी पत्नी को तीन लाख रुपये दिए थे, ताकि वह गांव में अपने घर की छत ढलवाए. लेकिन एक सप्ताह बाद जब उसने पत्नी से संपर्क किया, तो पता चला कि न तो वह घर पहुंची और न ही घर के निर्माण के लिए कोई सामग्री आई.

कोर्ट मैरिज कर रायबरेली में रह रही थी महिला 
राजकुमार ने मामले की तफ्तीश शुरू की और पाया कि उसकी पत्नी लालती, अपने भांजे उदयराज के साथ रायबरेली के हैदरगढ़ क्षेत्र के देवैचा मजरे लाही में रह रही थी. जब पीड़ित पति अपने रिश्तेदारों के साथ वहां पहुंचा, तो उसकी पत्नी ने साफ कहा कि उसने उदयराज से कोर्ट मैरिज कर ली है और अब वही उसके साथ रहेगी. बच्चों के बारे में पूछने पर उसने किसी भी जिम्मेदारी से इनकार कर दिया.

पति ने दर्ज कराई शिकायत, जांच शरू
पति ने इस घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. महराजगंज कोतवाली के कोतवाल जगदीश यादव ने कहा कि तहरीर प्राप्त कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह घटना परिवार और रिश्तों में विश्वास के टूटने की एक गंभीर मिसाल पेश करती है. अब इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

calender
26 August 2025, 07:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag