इस ट्रिप पर बिना कपड़ों के जाते है लड़के-लड़कियां, अपने अजीब नियमों को लेकर चर्चा में है क्रूज...
अमेरिका की ‘बेयर नेसेसिटीज’ कंपनी 2026 में एक अनोखी न्यूड क्रूज यात्रा 'बिग न्यूड बोट' आयोजित कर रही है, जिसमें यात्री बिना कपड़ों के 11 दिन तक मियामी से विभिन्न आइलैंड्स की सैर करेंगे. ट्रिप की कीमत करीब ₹43 लाख प्रति व्यक्ति है. यह यात्रा स्वाभाविकता, आत्म-सम्मान और आत्म-विश्वास को बढ़ावा देती है, जिसमें नियमों का सख्ती से पालन भी जरूरी है.

Nude Cruise 2026 : दुनियाभर में लोग छुट्टियों के लिए पहाड़ों, जंगलों या समंदर किनारे घूमने जाते हैं, लेकिन अमेरिका की एक कंपनी ‘बेयर नेसेसिटीज’ कुछ बिल्कुल अलग करती है. यह कंपनी एक ऐसी क्रूज यात्रा कराती है जिसमें लोग बिना कपड़ों के घूमते हैं. इस ट्रिप का नाम है ‘बिग न्यूड बोट’, और यह पूरी तरह से एक प्रीमियम लग्जरी अनुभव होता है. आइए जानते है इस खबर को विस्तार से...
ट्रिप के लिए बुकिंग शुरू, कीमत 43 लाख रुपये
यात्रा पर आप कुछ नहीं पहनते, लेकिन...
इस ट्रिप का उद्देश्य किसी तरह की अश्लीलता नहीं है. कंपनी के अनुसार, यह यात्रा आत्म-सम्मान, आत्म-विश्वास और स्वाभाविकता को बढ़ावा देने के लिए होती है. यात्री यहां कपड़े नहीं पहनते, लेकिन एक-दूसरे का पूरा सम्मान करते हैं. कंपनी का कहना है, “आप कुछ नहीं पहनते, लेकिन अपना सम्मान जरूर पहनते हैं.”
कहां-कहां ले जाती है ये यात्रा?
यह क्रूज यात्रा मियामी से शुरू होकर फ्लोरिडा और आसपास के कई खूबसूरत आइलैंड्स और समुद्री तटों की सैर कराती है. यात्रियों को समुद्र की लहरों, धूप और शांत वातावरण का अनुभव एक अलग अंदाज में कराया जाता है. बिना कपड़ों के, खुले वातावरण में.
क्रूज में मिलती है आलिशान सुविधाएं
इस यात्रा में जो नॉर्वेजियन क्रूज शिप इस्तेमाल होता है, वह 2300 से ज्यादा यात्रियों को समायोजित कर सकता है. इसमें शामिल हैं:
• 16 रेस्टोरेंट
• 14 बार और लाउंज
• बाउलिंग एरिया
• स्पा और कसीनो
• गार्डन विला, डिजाइनर शॉप्स
• मसाज, ब्यूटी ट्रीटमेंट और योगा जैसी वेलनेस सेवाएं यानी, यह अनुभव किसी 5-स्टार होटल से कम नहीं होता.
क्या इस ट्रिप में कोई नियम नहीं हैं?
अगर आपको लग रहा है कि बिना कपड़ों के घूमने का मतलब कोई नियम नहीं होगा, तो ऐसा नहीं है. इस यात्रा में कई जरूरी नियम हैं:
• डाइनिंग एरिया और कैप्टन रिसेप्शन में कपड़े पहनना अनिवार्य है.
• सांस्कृतिक कार्यक्रमों और बंदरगाहों पर रुकते समय भी कपड़े पहनने होते हैं.
• पूल और डांस फ्लोर पर फोटोग्राफी पूरी तरह प्रतिबंधित है.
• यदि कोई यात्री अशालीन या असभ्य व्यवहार करता है, तो उसे तुरंत अगली पोर्ट पर जहाज से उतारा जा सकता है.
यह यात्रा एक अलग और साहसी अनुभव...
‘बिग न्यूड बोट’ एक अलग तरह की ट्रैवलिंग है, जो कपड़े नहीं बल्कि आज़ादी, आत्म-सम्मान और एक प्राकृतिक जीवनशैली को महत्व देती है. यह यात्रा हर किसी के लिए नहीं, बल्कि उनके लिए है जो परंपरागत सोच से अलग हटकर कुछ नया और साहसी अनुभव करना चाहते हैं.


