score Card

कानपुर में महिला को टक्कर मारने के बाद पीड़ित परिवार पर हमला, घर में लगाई आग

कानपुर में एक महिला को टक्कर मारने के बाद पीड़ित परिवार पर हमला किया गया और उनके घर में आग लगा दी गई. पीड़ित का आरोप है कि आरोपी भाजपा नेता के संरक्षण में हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कानपुर के मंधना इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पीड़ित जितेंद्र कुमार कुशवाहा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 जून 2025 को उनकी पत्नी बंदना कुशवाहा को एक अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी. बाइक का नंबर UP 8HV 6728 था. इस हादसे में बंदना को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए रामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

जितेंद्र को मिली जान से मारने की धमकी 

हादसे के समय मौके पर मौजूद मंधना निवासी लव सिंह और गोपाल सिंह ने आरोपी चालक को मौके से भगा दिया. जब जितेंद्र ने इनसे चालक की पहचान और जानकारी मांगी तो आरोप है कि इन लोगों ने उसे पुलिस के सामने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.

पीड़ित के अनुसार, जब उसने आरोपियों के खिलाफ शिकायत की तो भाजपा नेता फुड्डू सिंह ने उसे फोन पर धमकाया और कहा कि अब तुम मंधना में नहीं रह पाओगे, तुम्हारी व्यवस्था कर दी है.

घर का सारा सामान जला 

पीड़ित ने आरोप लगाया कि 15 जून की रात करीब 1 बजे इन लोगों ने उसके घर में आग लगा दी, जिससे घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. घर में बच्चे भी फंसे थे, जिन्हें पड़ोसियों ने रस्सी के सहारे छत से निकाला. समय रहते बचाव नहीं होता तो जान का नुकसान हो सकता था. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने आग पर काबू पाया.

पीड़ित जितेंद्र का कहना है कि वह कई बार पुलिस और उच्च अधिकारियों के पास मदद के लिए गया, लेकिन उसकी शिकायत पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

calender
19 June 2025, 04:23 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag