score Card

पंजाब में ऐतिहासिक सहायता की घोषणा, केजरीवाल ने कहा- अस्पताल में बीमार हालत में भी सीएम मान को पंजाबियों की चिंता

पंजाब में बाढ़ से बेहाल लोगों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़े राहत का एलान किया है. आज अस्पताल में अस्वस्थ होने के बावजूद उन्होंने कैबिनेट बैठक की और बाढ़ प्रभावितों को तुरंत मदद पहुंचाने के लिए कई अहम फैसले लिए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ की मार झेल रहे लोगों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़े राहत का एलान किया है. सोमवार को अस्पताल में अस्वस्थ होने के बावजूद उन्होंने कैबिनेट बैठक की और बाढ़ प्रभावितों को तुरंत मदद पहुंचाने के लिए कई अहम फैसले लिए. इन घोषणाओं को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ऐतिहासिक करार दिया है.

ऐलानों पर प्रतिक्रिया

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब तक देश की किसी भी राज्य सरकार ने अपने नागरिकों के लिए इतने बड़े फैसले नहीं किए. उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि पंजाब ने इस कठिन समय में हिम्मत, भाईचारे और सेवा की मिसाल पेश की है. कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपील की कि मान सरकार के हर फैसले को जनता तक पहुंचाना ही अब सबसे बड़ी सेवा है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने भी इन घोषणाओं की सराहना की. उन्होंने कहा कि अस्पताल में रहते हुए भी मुख्यमंत्री की पहली चिंता यही रही कि बाढ़ पीड़ितों का दर्द कैसे कम किया जाए. उनके अनुसार, ये कदम पंजाबियों के प्रति भगवंत मान के अटूट लगाव और सेवा भावना को दर्शाते हैं.

राहत पैकेज में क्या है?

1. बाढ़ से प्रभावित किसानों को 20 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा मिलेगा. राशि सीधे किसानों को चेक के रूप में सौंपी जाएगी.

2. बाढ़ में जान गंवाने वालों के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

3. घरों के नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाएगा.

4. किसानों द्वारा सहकारी समितियों और कृषि बैंकों से लिए गए कर्ज की किस्तें छह महीने के लिए स्थगित कर दी गई हैं.

5. जिन किसानों या ग्रामीणों के पशुओं की मौत हुई है, उन्हें भी मदद राशि दी जाएगी.

क्यों हैं ये फैसले अहम?

पंजाब का बड़ा हिस्सा बाढ़ की वजह से प्रभावित है. फसलें नष्ट हो चुकी हैं. घरों और पशुओं का नुकसान हुआ है. ऐसे हालात में सरकार की ये घोषणाएं लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होंगी. किसानों को तत्काल आर्थिक मदद मिलने से उनकी आजीविका आंशिक रूप से पटरी पर आ सकेगी. वहीं, प्रभावित परिवारों को भी मुश्किल समय में सहारा मिलेगा.

calender
08 September 2025, 06:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag