पंजाब-गुजरात उपचुनाव में जीत के बाद केजरीवाल ने कहा- 'आप' पर बढ़ा लोगों का भरोसा, अब बदलाव की बयार
गुजरात और पंजाब में हाल ही में संपन्न उपचुनावों में जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी ने इसका जश्न मनाया. अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर जनता का आभार जताया.

गुजरात और पंजाब में हाल ही में संपन्न उपचुनावों में जबरदस्त जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में इसका जश्न मनाया. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर जनता का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत केवल चुनावी नहीं, बल्कि भरोसे और उम्मीद की जीत है. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में बदलाव की बयार है और पंजाब में 'आप' पर लोगों का विश्वास और गहरा हुआ है.
इस समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. केजरीवाल ने कहा कि देश को कांग्रेस और भाजपा जैसे परंपरागत दलों से नहीं, बल्कि 'आप' जैसी नई सोच वाली पार्टी से उम्मीद है, जो पैसे और सत्ता की सांठगांठ के खिलाफ खड़ी है.
ईमानदार नेताओं को जनता का साथ
केजरीवाल ने लुधियाना पश्चिम से विजयी उम्मीदवार संजीव अरोड़ा और गुजरात के विसावदर से नव निर्वाचित विधायक गोपाल इटालिया को बधाई दी. उन्होंने कहा कि दोनों नेता साफ-सुथरी छवि वाले समाजसेवी हैं और यही 'आप' की असली पहचान है. आज देश की जनता गुंडों और भ्रष्ट नेताओं से तंग आ चुकी है और ईमानदार लोगों को राजनीति में देखना चाहती है.
लुधियाना में सरकार के काम पर मुहर
पंजाब में उपचुनाव में 'आप' को मिले भारी समर्थन पर केजरीवाल ने कहा कि लुधियाना पश्चिम की जीत यह दिखाती है कि सरकार के प्रति लोगों में नाराजगी नहीं, बल्कि समर्थन है. पिछली बार की तुलना में इस बार अधिक वोटों से जीतने का मतलब है कि जनता को सरकार का काम पसंद आ रहा है. केजरीवाल ने विश्वास जताया कि 2027 के चुनाव में 'आप' 100 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.
पंजाब में नशे के खिलाफ अभियान को सराहना
पंजाब में चल रहे नशा विरोधी अभियान की सराहना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गांव-गांव से आशीर्वाद मिल रहे हैं, क्योंकि जिन युवाओं को नशे में धकेला गया था, वे अब बाहर निकल रहे हैं. 'आप' की सरकार बिना किसी भेदभाव के तस्करों और नशा कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है.
गुजरात में भाजपा से नाराज जनता
गुजरात की विसावदर सीट पर जीत को केजरीवाल ने अहम संकेत बताया. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता भाजपा के तीन दशकों के शासन से थक चुकी है और बदलाव चाहती है. 'आप' को पिछले चुनाव के मुकाबले तीन गुना अधिक मतों से जीत मिली है, जिससे स्पष्ट है कि लोगों का मूड बदल रहा है.
कांग्रेस पर सीधा हमला
केजरीवाल ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब वह भाजपा की सहयोगी बन चुकी है. उन्होंने बताया कि 'आप' ने कांग्रेस की पांच सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे, लेकिन कांग्रेस ने विसावदर में अपना प्रत्याशी खड़ा किया. बावजूद इसके 'आप' ने वहां जीत हासिल की. इससे यह साफ है कि कांग्रेस से कोई उम्मीद नहीं बची है और वह जनता के साथ नहीं, सत्ता के खेल में लिप्त है.
सिस्टम के खिलाफ लड़ाई
केजरीवाल ने कहा कि 'आप' की लड़ाई केवल पार्टियों से नहीं, बल्कि उस सिस्टम से है जिसमें सत्ता पैसे से खरीदी जाती है और पैसा सत्ता से. 'आप' इस गंदे खेल को खत्म करना चाहती है और एक ईमानदार, जनहितैषी राजनीति को स्थापित करने के लिए काम कर रही है.
भगवंत मान की बात – बदलाव की राजनीति
भगवंत मान ने कहा कि 'आप' के कार्यकर्ता आम घरों से आते हैं और उन्होंने राजनीति में नए मानदंड स्थापित किए हैं. उन्होंने कहा कि पहले राजनीति केवल पैसे वालों और बाहुबलियों की मानी जाती थी, लेकिन 'आप' ने इसे आम लोगों की पहुंच में लाया है.
संजीव अरोड़ा और गोपाल इटालिया का जनता को धन्यवाद
लुधियाना पश्चिम से जीतकर आए संजीव अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने चुनाव केवल सकारात्मकता और विकास के एजेंडे पर लड़ा और जनता ने उसे समर्थन दिया. वहीं गोपाल इटालिया ने कहा कि उन्होंने पैसे नहीं, बल्कि विचारों की राजनीति की और जनता ने उस पर विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता बदलाव चाहती है और 'आप' उसमें अगुआई कर रही है.


