Agnipath Scheme: अधिकारियों को सख्ती से निपटने का दिया गया आदेश,खुद मोर्चा संभालते दिखे अधिकारी

देश व प्रदेश में अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विरोध प्रर्दशन बीते दिन हिंसक हो गया.प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार के दिन हिंसा व आगजनी देखने को मिली.जिससे दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हुई है.आज भी 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.बीते शुक्रवार की प्रर्दशन को देखते हुए प्रशासन को सख्ती से निपटने का आदेश दिया गया है.आज सुबह से ही तमाम जिलों के जिलाअधिकारी खुद इसका मोर्चा सभालते नजर आए।

Janbhawana Times

औरैया यूपी। देश व प्रदेश में अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विरोध प्रर्दशन बीते दिन हिंसक हो गया.प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार के दिन हिंसा व आगजनी देखने को मिली.जिससे दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हुई है.आज भी 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.बीते शुक्रवार की प्रर्दशन को देखते हुए प्रशासन को सख्ती से निपटने का आदेश दिया गया है.आज सुबह से ही तमाम जिलों के जिलाअधिकारी खुद इसका मोर्चा सभालते नजर आए।

औरैया जनपद के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सभी थाना इंचार्ज को अलर्ट रहने को कहा,साथ ही सख्ती से निपटने का आदेश दिया। आज सुबह से ही जनपद के तमाम चिन्हित किए स्थानों पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती देखी गई,साथ ही प्रर्दशन कर रहे युवाओं को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने की अपील की।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag