असलहा व्यापारी के परिजनों से मिले अखिलेश, नंदलाल गुप्ता की पत्नी को सरकारी नौकरी दे सरकार
उत्तर प्रदेश के बलिया में आये पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मुख्यमंत्री और डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या पर बड़ा हमला कहा यह बड़ी लड़ाई है पांच हजार साल पुरानी है। सीएम योगी जवाब नही देना चाहते इसलिए दोनों अपने असिस्टेंट को आगे करते है मुख्यमंत्री।

बालिया। उत्तर प्रदेश के बलिया में आये पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मुख्यमंत्री और डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या पर बड़ा हमला कहा यह बड़ी लड़ाई है पांच हजार साल पुरानी है। सीएम योगी जवाब नही देना चाहते इसलिए दोनों अपने असिस्टेंट को आगे करते है मुख्यमंत्री। बीजेपी सरकार में माफियाओं और सुदखोरो का है बोलबाला। किसानों की कर्ज माफी तो सुदखोरो की कर्ज माफी भी सरकार की जिम्मेदारी है। अखिलेश ने आगे कहा कि जिनका दोष नहीं उन पे भी बुलडोजर चल रहा है और अगर बुलडोजर नहीं चल रहा है तो इसका मतलब की वे लोग भाजपा से मिले है क्योंकि जो भाजपा के लोग है उनपे बुल़्डोजर नहीं चलता है।'
अखिलेश यादव भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि "जहां पर कानूनी चीज थी वहां पर सरकार ने बुल्डोजर चलाया है और यहां पर बुल्डोजर नहीं चल रहा इसका मतलब साफ है कि यहां के लोग भाजपा के है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार है तो भाजपा की ही बुल्डोजर है न्याय दिलाने के लिए बुल्डोजर नहीं है। इसिलिए बीजेपी अपने लोगों पर बुल्डोजर कैसे चलाएंगी।"
नंदलाल गुप्ता की पत्नी को सरकारी नौकरी दे सरकार
बालिया में सुदखोरो के आतंक से असलाह व्यापारी नंदलाल गुप्ता के सुसाइड मामले में उनके परिजनों से मिलने आये अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम पर उठाए सवाल कहा इतने बड़े पीठ का पीठेस्वर के राज कोई सूदखोर कैसें किसी की जान ले सकता है। यह कैसा न्याय है। डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य क्यो पीड़ित परिवार से नही मिलने के आये। दोनों डिप्टी CM मुख्यमंत्री के असिस्टेंट खुद जवाब नही देना चाहते योगी जी इस लिए इनको करते है आगे। यह लड़ाई बड़ी है पांच हजार साल पुरानी है।
अखिलेश यादव ने कहा सुधखोरो के आतंक से व्यापारी आत्महत्या करेगा तह खबर इन्वेस्टर मिट में चली गई तो उत्तर प्रदेश में कोई व्यापारी निवेश नही करेगा। अखिलेश यादव ने ओ पी राजभर पर कहा वह आजकल बीजेपी के लिए गाना गा रहे है "चल सन्यासी मंदिर में"


