score Card

अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला, कहा– घुसपैठिए बने कांग्रेस का वोट बैंक

अमित शाह ने बिहार में रैली के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौते का आरोप लगाया. उन्होंने मोदी सरकार की आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों, बिहार में विकास कार्यों और जानकी मंदिर पुनर्विकास को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Amit Shah: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बिहार के सीतामढ़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा वार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति करती है और घुसपैठियों को अपना वोट बैंक मानती है. शाह ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर आरोप लगाया कि वोट बैंक की राजनीति के लिए उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया.

शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में देश में लगातार बम धमाके हुए और आतंकवादी बिना किसी डर के पाकिस्तान भाग जाते थे. इसके उलट, उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई. शाह ने उरी हमले के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा के बाद एयरस्ट्राइक और पहलगाम की घटना के बाद चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों का सफाया किया.

मतदाता सूची पर राहुल गांधी को घेरा

मतदाता सूची शुद्धिकरण के मुद्दे पर शाह ने राहुल गांधी को याद दिलाया कि इसकी शुरुआत उनके परदादा जवाहरलाल नेहरू के समय हुई थी और आखिरी बार यह 2003 में किया गया था. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब चुनाव हारने का डर होता है, तब मतदाता सूची को दोष देना शुरू कर दिया जाता है. शाह ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने छह दौरों में बिहार के विकास के लिए 83,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

जानकी मंदिर का पुनर्विकास

शाह ने अपने संबोधन में जानकी मंदिर के पुनर्विकास को ऐतिहासिक क्षण बताया. उन्होंने कहा कि यह केवल सीतामढ़ी या बिहार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश और विश्व के लिए गौरव का विषय है, क्योंकि यह माता सीता की जन्मस्थली मानी जाती है. उन्होंने इसे भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को मजबूत करने वाला कदम बताया.

आध्यात्मिक पुनर्जागरण की उपलब्धियां

अमित शाह ने आगे कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण हो रहा है. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर और सोमनाथ मंदिर को सोने से मढ़ने जैसे कार्यों का उल्लेख किया, जिन्हें उन्होंने भारत की सांस्कृतिक पहचान को पुनः स्थापित करने वाला बताया.

calender
08 August 2025, 04:39 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag