अमित शाह का बड़ा दावा, बिहार में NDA 160 से ज्यादा सीटें जीतकर बनाएगा सरकार
अमित शाह ने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत तय है और यह चुनाव पूरी तरह एकतरफा हो चुका है. अमित शाह ने विश्वास जताया कि NDA 160 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा.

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद अब राजनीतिक हलचल दूसरे चरण पर केंद्रित हो गई है. इस बीच सीमांचल के पूर्णिया में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत तय है और यह चुनाव पूरी तरह एकतरफा हो चुका है.
अमित शाह ने जताया बिहार की जनता पर विश्वास
अमित शाह ने विश्वास जताया कि NDA 160 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा. उन्होंने कहा कि मुझे इसमें संदेह नहीं है कि NDA दो-तिहाई से ज़्यादा बहुमत के साथ सरकार बनाएगा. हम 160 का आंकड़ा पार करेंगे. सीमांचल क्षेत्र में किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया जैसे अहम जिले आते हैं, जहां शाह ने विशाल रोड शो के दौरान जनता से सीधे संवाद किया.
अमित शाह ने कहा कि महिलाओं, युवाओं, किसानों और मजदूरों समेत हर वर्ग NDA के समर्थन में मतदान कर रहा है. उनके अनुसार, 60% से ज्यादा मतदान यह दर्शाता है कि जनता विकास के पक्ष में वोट दे रही है और NDA की सत्ता में वापसी तय है. वहीं, विपक्षी दल राजद द्वारा बेरोजगारी और सरकारी नौकरियों के वादे पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि जिसकी सरकार ही नहीं बनने जा रही, उसके वादों का क्या मतलब? जनता उस पर भरोसा नहीं करती. उन्होंने पूर्णिया में हुए मतदान को लेकर विश्वास जताया कि इस क्षेत्र में NDA शानदार प्रदर्शन करेगा.
गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में व्यापक विकास हुआ है. उन्होंने बताया कि 85 लाख किसानों को ₹6,000 की सहायता दी गई, साढ़े तीन करोड़ गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिली, तीन करोड़ से ज्यादा घरों में शौचालय बने और लगभग चार करोड़ परिवारों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाया गया. शाह के मुताबिक, पूरा अति पिछड़ा वर्ग NDA के साथ मजबूती से खड़ा है.
घुसपैठ और विपक्ष पर जवाब
अमित शाह ने कहा कि NDA सरकार राज्य में घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों को उन्होंने झूठा बताया और कहा कि उनके सारे दावे तथ्यों की कसौटी पर असत्य साबित हुए हैं.
गठबंधन में मतभेद की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए अमित शाह ने कहा कि NDA पूरी तरह एकजुट है और चुनाव परिणाम के बाद भी नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर कोई विवाद नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कोई चाहे जितनी कोशिश कर ले, NDA एकजुट रहेगा और बिहार में विकास की यात्रा आगे बढ़ेगी.


