दिल्ली में इस जगह पर जानें से करें परहेज, 12 घंटों के लिए किया गया बंद, जानिए क्यों

एडवाइजरी के अनुसार, दिल्ली परिवहन विभाग ने मुख्य चांदनी चौक रोड (लाल किले से फतेहपुरी तक) को सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक गैर-मोटरयुक्त वाहन (एनएमवी) क्षेत्र घोषित किया है. इस आदेश को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए मुख्य चांदनी चौक रोड से जुड़ने वाली सभी सड़कों और गलियों पर बैरियर लगाए गए हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली में जो लोग सफर कर रहे हैं, उनके लिए जरूरी खबर है. दरअसल, पुलिस ने चांदनी चौक इलाके के लिए एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस ने (18 फरवरी) मंगलवार को जारी एक एडवाइजरी में कहा कि लाल किले से फतेहपुरी तक चांदनी चौक रोड पर 12 घंटे के लिए यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया है. 

एडवाइजरी के अनुसार, दिल्ली परिवहन विभाग ने मुख्य चांदनी चौक रोड (लाल किले से फतेहपुरी तक) को सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक गैर-मोटरयुक्त वाहन (एनएमवी) क्षेत्र घोषित किया है. इस आदेश को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए मुख्य चांदनी चौक रोड से जुड़ने वाली सभी सड़कों और गलियों पर बैरियर लगाए गए हैं.

इमरजेंसी में इन मार्गों का करें इस्तेमाल

फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, शव वाहन, गर्भवती महिलाओं या बीमार व्यक्तियों को ले जाने वाले वाहन, प्रवर्तन वाहन (उत्तर दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस) और मरम्मत कार्यों में लगे वाहन (जिनमें उत्तर डीएमसी, दिल्ली पुलिस, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड, लोक निर्माण विभाग, सीपीडब्ल्यूडी, दिल्ली जल बोर्ड, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और बैंक करेंसी वैन सहित सुरक्षा वैन शामिल हैं) एचसी सेन मार्ग और खारी बावली के जरिए प्रवेश कर सकते हैं.

ट्रैफिक नियमों का करें पालन

एडवाइजरी में मोटर चालकों से धैर्य रखने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और यातायात कर्मियों के साथ सहयोग करने की अपील की गई है जिससे सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके. वहीं अगर आपकी इन रास्तों से गुजरने की योजना है तो आप दूसरे रास्तों को चुन सकते हैं, ताकी कोई परेशानी न हो. 

calender
18 February 2025, 07:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो