दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के शपथग्रहण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. राजधानी में  27 साल बाद बीजेपी का मुख्यमंत्री बनने जा रहा है. 20 फरवरी को सुबह 11 बजे शपथग्रहण समारोह होगा, इसमें बीजेपी शासित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से लेकर एनडीए के नेता शामिल होंगे. ऐतिहासिक रामलीला ग्राउंड भव्य आयोजन के लिए तैयार किया जा रहा है. इस बीच कल यानी 20 फरवरी को होने वाले शपथग्रहण समारोह से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्लीवासियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

एडवाइजरी में कहा गया है कि शपथ समारोह में कई वीवीआईपी/वीआईपी शामिल होंगे. पुलिस ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. इस दौरान ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए कुछ रूट डायवर्ट और बंद किए गए हैं. 

ट्रैफिक रूट डायवर्जन

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, सुभाष पार्क टी-प्वाइंट, राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ, अजमेरी गेट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, भवभूति मार्ग - दीन दयाल उपाध्याय मार्ग रेड लाइट और झंडेवालान चौराहे पर डायवर्जन रहेगा.गुरुवार, 20 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक निम्नलिखित यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे. 

बहादुर शाह जफर मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट तक), जवाहरलाल नेहरू मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक तक), अरुणा आसिफ अली रोड और मिंटो रोड से कमला मार्केट के गोल चक्कर से हमदर्द चौक तक.रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट और अजमेरी गेट से कमला मार्केट तक भी प्रतिबंध लागू रहेंगे.

बीजेपी विधायकों की बैठक आज

इस बीच मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा के लिए दिल्ली में बीजेपी विधायकों की आज बैठक होने जा रही है. यह मीटिंग दिल्ली प्रदेश मुख्यालय पर होगी. इसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक भी शामिल होंगे. बैठक में मुख्यमंत्री के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा. सीएम पद की रेस में प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ-साथ कई और नाम आगे चल रहे हैं. लेकिन शीर्ष आलाकमान दिल्ली का नेतृत्व किसे सौंपेगा. इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है.

आपको बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 साल बाद बहुमत हासिल किया है. बीजेपी को 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर प्रचंड जीत मिली है, जबकि राजधानी में 10 साल तक शासन करने वाली आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमटकर रह गई. कांग्रेस का तीसरी बार भी खाता नहीं खुला है.