score Card

बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही 'छावा', पांच दिनों में किया इतना कलेक्शन, बन गई इस साल की नंबर वन फिल्म

छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की शौर्य गाथा पर बेस्ड फिल्म ‘छावा’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है. इस फिल्मे में विक्की ने अपनी आत्मा तक डाल दी है. करीब 130 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म देश भर में कुल मिलाकर 165.00 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना इन दिनों फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म को 14 फरवरी, 2025 को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज किया गया था. इसके जरिए रश्मिका और विक्की की जोड़ी को पहली बार पर्दे पर साथ में देखा गया. फिल्म में दोनों की एक्टिंग और केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. इस पीरियड ड्रामा फिल्म ने ना केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है. ऐसे में अभी भी इसका जलवा बरकरार है और इसने महज 5 दिनों के भीतर ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की शौर्य गाथा पर बेस्ड फिल्म ‘छावा’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस फिल्म की शुरुआत बेहद दमदार हुई थी और फिर ओपनिंग वीकेंड पर तो इसने गदर मचा दिया. अब वीकडेज में भी ‘छावा’ टिकट खिड़की पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही है.  

पहले मंगलवार को सोमवार से भी अधिक हुई कमाई

छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की जीवनी दिखाती ये फिल्म हर किसी के दिलों को छू कर निकल रही है. फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में विक्की ने अपनी आत्मा तक डाल दी है और इसी वजह से इसे उनके करियर की शानदार फिल्मों में से एक बताया जा रहा है. इस फिल्म मे पहले मंगलवार को सोमवार से भी अधिक कमाई कर डाली है. हालांकि, अमूमन सोमवार से कमाई नीचे जाने लगती है, वहीं इस फिल्म ने कमाल कर दिखाया है.

कुल मिलाकर 165.00 करोड़ रुपये की कमाई

करीब 130 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म देश भर में कुल मिलाकर 165.00 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को 24.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं सोमवार को इसने 24 करोड़ का कलेक्शन किया था.

अब ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर तेजी से बढ़ रही है. दूसरे वीकेंड से पहले ही ‘छावा’ ये माइल स्टोन पार कर लेगी. इसी के साथ छावा विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के लाइफ टाइम कलेक्शन (245.36 करोड़) को पार करने के भी बेहद नजदीक पहुंच जाएगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं.

calender
19 February 2025, 10:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag