बिहार में बड़ा हादसा: यात्रियों से भरी बस पलटी, दो लोगों की मौत

बिहार से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां सोमवार सुबह करीब 11 बजे करगहर से सासाराम जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, तब बस यात्रियों से भरी हुई थी। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे है।

Shruti Singh
Shruti Singh

बिहार से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां सोमवार सुबह करीब 11 बजे करगहर से सासाराम जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, तब बस यात्रियों से भरी हुई थी। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, करगहर से सासाराम जा रही यात्रियों से भरी बस सासाराम-चौसा मार्ग पर पलट गई। इस हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

ये रोड एक्सीडेंट शिवसागर थाना क्षेत्र के कोनार में हुआ। इस हादसे में एक लड़की समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान शिवसागर के गरूरा निवासी डॉली कुमारी और करहगर के सेमरिया निवासी राधेश्याम सिंह के रूप में हुई है। इनके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घायलों को सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

हालांकि अभी हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस इसको लेकर जांच कर रही है। इसके साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।

कोहरे की वजह से बढ़ी सड़क दुर्घटनाएं

बता दें कि इन दिनों उत्तर भारत के कई राज्य कोहरे की चपेट में है। वहीं सुबह और शाम कोहरा छाया रहने की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। क्योंकि कोहरे में विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है और कुछ भी ठीक से दिखाई नहीं देता। इसके चलते कई बार वाहन आपस में टकरा जाते है और दुर्घटना का शिकार हो जाते है।

calender
16 January 2023, 02:13 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो