score Card

गोंडा में बड़ा हादसा... पृथ्वीनाथ मंदिर जा रही बोलेरो नहर में गिरी, 11 श्रद्धालुओं की मौत

गोंडा में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 11 श्रद्धालुओं की जान चली गई, जब पृथ्वीनाथ मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी नहर में पलट गई. मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता अपने परिवार और दोस्तों के साथ मंदिर दर्शन के लिए निकले थे. लेकिन जैसे ही उनकी गाड़ी रेहरा गांव के पास सरयू नहर पुल के करीब पहुंची, अचानक संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सीधे नहर में जा गिरी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Gonda  Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो वाहन सरयू नहर में गिर गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बोलेरो सवार सभी लोग पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है. एक बालिका के अनुसार, बोलेरो में कुल 16 लोग सवार थे, जिससे आशंका है कि नहर में अभी एक और व्यक्ति डूबा है.

हादसा कैसे हुआ?

मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ बोलेरो वाहन में सवार होकर पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन को निकले थे. जब वाहन रेहरा गांव स्थित सरयू नहर पुल के पास पहुंचा, तभी बोलेरो अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरी.

बोलेरो में 15 लोग सवार

थानाध्यक्ष इटियाथोक केजी राव ने बताया कि बोलेरो से अब तक 11 शव बरामद किए गए हैं. चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बाबू ईश्वरशरण अस्पताल में चल रहा है.

मृतकों की सूची

  1. रामकरन उर्फ पहलवान, पुत्र रामदेव (40 वर्ष)

  2. ललिता, पत्नी रामकरन (32 वर्ष)

  3. सौम्या, पुत्री रामकरन (09 वर्ष)

  4. शुभ, पुत्र रामकरन (07 वर्ष)

  5. दुर्गा, पत्नी रामरूप (30 वर्ष)

  6. अमित, पुत्र रामरूप (12 वर्ष)

  7. बीना, पत्नी प्रह्लाद कसौधन (38 वर्ष)

  8. काजल, पुत्री प्रह्लाद कसौधन (20 वर्ष)

  9. महक, पुत्री प्रह्लाद कसौधन (17 वर्ष)

  10. मंजू, पत्नी राम सरन लल्ला (26 वर्ष), निवासी सीहागांव, थाना मोतीगंज

  11. अंजू वर्मा उर्फ गुड़िया, पुत्री राजितराम वर्मा (20 वर्ष), निवासी राजापुर परसौरा, थाना मोतीगंज

बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

घटना की गंभीरता को देखते हुए देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील और आइजी अमित पाठक मौके पर पहुंचे. एसपी विनीत जायसवाल भी रेस्क्यू कार्य की निगरानी कर रहे हैं. वहीं, प्रभारी डीएम अंकिता जैन ने घायलों की स्थिति का जायजा बाबू ईश्वरशरण अस्पताल में लिया.

नहर में एक और व्यक्ति की तलाश जारी

बचाव कार्य में लगी टीम के अनुसार, एक बालिका ने बताया कि बोलेरो में कुल 16 लोग सवार थे. ऐसे में यह संभावना है कि एक व्यक्ति अब भी नहर में डूबा हो सकता है. एनडीआरएफ की टीम इस व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है.

calender
03 August 2025, 12:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag