score Card

अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, आप का दावा, ईंट-पत्थर से हमला

आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर चुनाव से पहले हमला हो गया है. AAP ने एक वीडियो जारी किया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर चुनाव से पहले हमला हो गया है. AAP ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें कहा गया है कि केजरीवाल की कार पर हमला हुआ है. केजरीवाल को काले झंडे दिखाए गए और पत्थर भी फेंके गए.

आम आदमी पार्टी ने X पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें कहा गया है कि 'बीजेपी हार के डर से बौखला गई है. बीजेपी ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया है.' AAP ने आरोप लगाया कि 'BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें.' आम आदमी पार्टी ने कहा कि ''बीजेपी वालों... तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी.'

 

 

अरविंद केजरीवाल के काफिले पर AAP द्वारा लगाए गए हमले के आरोप पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार परवेश वर्मा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल की गाड़ी बीजेपी के कार्यकर्ता को कुचलते हुए आगे बढ़ गई है. कार्यकर्ता (बीजेपी) का पैर टूट गया है और मैं उसका हालचाल जानने के लिए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज जा रहा हूं...यह बेहद शर्मनाक है..."

 

 

calender
18 January 2025, 04:45 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag