score Card

Jalandhar Grenade attack: यूट्यूबर के घर पर हमले की साजिश में सेना का जवान गिरफ्तार, ऑनलाइन दी थी बम फेंकने की ट्रेनिंग

जालंधर में यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर हुए ग्रेनेड हमले की साजिश में सेना का जवान ऑनलाइन ट्रेनिंग देने पर शामिल पाया गया है. अब तक इस मामले में 7 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और जांच जारी है.

पंजाब के जालंधर में यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है. पुलिस जांच में पता चला है कि इस हमले की साजिश को अंजाम देने में सेना के एक जवान की भी भूमिका थी, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तार जवान पर आरोप है कि उसने आरोपी को बम फेंकने की ऑनलाइन ट्रेनिंग दी थी. ये मामला अब और भी संवेदनशील हो गया है क्योंकि इसमें एक सैनिक की संलिप्तता सामने आ रही है, जिसने देश की सुरक्षा की शपथ ली होती है.

सेना का जवान निकला ऑनलाइन ट्रेनर

जम्मू-कश्मीर में तैनात सेना का जवान सुखचरण सिंह, इस हमले में तकनीकी तौर पर शामिल पाया गया. पंजाब पुलिस ने बताया कि उसने आरोपी को ऑनलाइन माध्यम से बम फेंकने की पूरी प्रक्रिया सिखाई. पुलिस ने ये जानकारी सेना के उच्चाधिकारियों के साथ भी साझा कर दी है, जिससे जवान की भूमिका की आंतरिक जांच भी शुरू हो सके. जवान को गिरफ्तार कर जालंधर की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.

यूट्यूबर रोजर संधू पर हुआ था ग्रेनेड हमला

ये घटना 15 और 16 मार्च की रात को हुई थी, जब जालंधर में रहने वाले यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर एक हैंड ग्रेनेड फेंका गया. हालांकि, गनीमत ये रही कि ग्रेनेड फटा नहीं, जिससे बड़ा हादसा टल गया. इसके बाद पंजाब पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की और अब तक इसमें 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी गैंगस्टर ने ली

पुलिस जांच के दौरान ये भी सामने आया कि इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने ली थी. भट्टी ने दावा किया कि यूट्यूबर ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था, जिसके विरोध में ये हमला किया गया.

ये घटना पंजाब में हालिया समय में हुई कई विस्फोट घटनाओं की कड़ी में एक और मामला है. पिछले 4-5 महीनों में अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों पर हमले किए गए. अमृतसर के एक मंदिर के बाहर भी पिछले महीने विस्फोट हुआ. 8 अप्रैल को जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर भी हैंड ग्रेनेड फेंका गया था. इन घटनाओं ने राज्य की कानून व्यवस्था और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

जांच जारी और गिरफ्तारी संभव

पंजाब पुलिस ने साफ किया है कि अभी इस मामले की गहराई से जांच जारी है और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. सुरक्षा एजेंसियां अब ये भी जांच रही हैं कि क्या ये कोई संगठित साजिश थी और क्या इसके पीछे कोई बड़ा आतंकी नेटवर्क जुड़ा है.

calender
17 April 2025, 11:22 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag