बिहार: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के चपेट में आने से एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क को जाम

मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतापुर चौक के पास एन एच 107 सहरसा पूर्णियां मुख्य सड़क मार्ग पर मधेपुरा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन संख्या, बी आर 11 पीसी,5118 ने एक 12 वर्षीय नसीमा खातून को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर बच्ची की मौत हो गई,घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतापुर चौक के पास एन एच 107 सहरसा पूर्णियां मुख्य सड़क मार्ग पर मधेपुरा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन संख्या, बी आर 11 पीसी,5118 ने एक 12 वर्षीय नसीमा खातून को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर बच्ची की मौत हो गई,घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

बता दें कि बच्ची अपने पिता को खाना देने बहियार जा रही थी। इसी बीच सड़क पार करने के दौरान हादसा हुआ, हादसे के बाद आक्रोशित लोगों सड़क पर शव रखकर घंटों सड़क जाम कर दिया वहीं सूचना मिलने के बाद मौके वारदात पर पहुंचे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रतन सिंह और मुरलीगंज सीओ मुकेश कुमार सिंह व मुरलीगंज थानेदार राजकिशोर मंडल अपने पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले को शांत करते हुए सड़क जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया।

वहीं भतखोरा पंचायत के मुखिया रानी सिंह ने मृतक बच्ची के आश्रितों को तत्काल पारिवारिक लाभ के तहत तीन हजार रुपया मदद की. इस मामले को लेकर मुरलीगंज अंचल के सीओ ने बताया कि तत्काल पारिवारिक लाभ के तहत 3 हजार रूपए दिया गया है और सरकारी प्रावधान के मुताबिक परिवहन विभाग से 5 लाख की मुवाजे दी जाएगी।  

calender
11 December 2022, 11:05 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो