score Card

बिहार में पत्रकारों की पेंशन में बड़ा इजाफा, CM नीतीश कुमार ने किया ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है. 'बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना' के तहत अब पात्र पत्रकारों को 6,000 रुपए की जगह 15,000 रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलेगी. वहीं, मृत पत्रकारों की आश्रित पत्नियों को अब 10,000 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी, जो पहले 3,000 रुपए थी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य के पत्रकारों के लिए एक बड़ी सौगात की घोषणा की. बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब पात्र पत्रकारों को 6,000 रुपए की जगह 15,000 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी. यह कदम राज्य सरकार द्वारा मीडिया कर्मियों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है.

इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि यदि किसी पत्रकार की मृत्यु हो जाती है और वह इस योजना के तहत पेंशन पा रहा था, तो उसकी पत्नी को आजीवन 10,000 रुपए की मासिक पेंशन दी जाएगी. पहले यह राशि 3,000 रुपए थी. सीएम का यह फैसला आगामी विधानसभा चुनावों से पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) की ओर से एक मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है.

पत्रकारों को अब मिलेगी 15 हजार रुपये मासिक पेंशन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान में कहा, "मैं यह बताते हुए प्रसन्नता महसूस कर रहा हूं कि ‘बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ के तहत पात्र पत्रकारों को अब 6,000 रुपए की जगह 15,000 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी."

उन्होंने आगे कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और समाज में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. सरकार चाहती है कि पत्रकार सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें और निष्पक्ष पत्रकारिता कर सकें.

मृत पत्रकारों की पत्नियों को भी मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अगर किसी पत्रकार की मृत्यु हो जाती है और वह इस योजना के तहत पेंशन पा रहा था, तो उसकी पत्नी को अब 3,000 रुपए की जगह 10,000 रुपए प्रतिमाह की आजीवन पेंशन मिलेगी. यह निर्णय भी उसी विभाग को भेजा जा चुका है ताकि त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके.

नीतीश कुमार की अन्य बड़ी घोषणाएं

  • वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को भी राहत: इन वर्गों के लिए मासिक पेंशन को 400 रुपए से बढ़ाकर 1,100 रुपए कर दिया गया है.

  • बिजली पर राहत: मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि 1 अगस्त 2025 से राज्य में 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. इसका लाभ उपभोक्ताओं को जुलाई के बिल से ही मिलने लगेगा.

  • सरकारी नौकरियों की बौछार: बिहार सरकार ने अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ सरकारी नौकरियां और अन्य रोजगार अवसर उपलब्ध कराने का वादा किया है.

calender
26 July 2025, 10:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag