score Card

अगस्त में शुरू होगी धमाकेदार फ्रीडम सेल, Amazon के बाद अब Flipkart ने किया ऐलान

Flipkart ने अपनी Freedom Sale 2025 की घोषणा कर दी है. ये अगस्त की शुरुआत से शुरू होगी. इस सेल में ग्राहकों को शानदार छूट, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स मिलेंगी. फ्लिपकार्ट प्लस और वीआईपी मेंबर्स को 24 घंटे पहले अर्ली एक्सेस भी मिलेगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Flipkart Freedom Sale 2025: अगस्त के पहले हफ्ते से फ्लिपकार्ट अपनी फ्रीडम सेल की शुरुआत करने जा रहा है. इस सेल की आधिकारिक घोषणा कंपनी ने शुक्रवार को की. खास बात यह है कि यह सेल अमेजन ग्रेट फ्रीडम सेल 2025 से सीधी टक्कर लेती नजर आएगी, जो 1 अगस्त से शुरू हो रही है. ऐसे में ऑनलाइन खरीदारों को दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर शानदार डील्स का मौका मिलने वाला है.

Flipkart Freedom Sale के दौरान ग्राहकों को विशेष छूट, बैंक ऑफर्स, सुपर कॉइन्स का लाभ और कई आकर्षक डील्स मिलेंगी. हालांकि, सेल की शुरुआत की तारीख को लेकर ऐप और वेबसाइट पर कुछ असमंजस है. ऐप के अनुसार सेल 1 अगस्त से शुरू हो रही है, जबकि वेबसाइट पर 2 अगस्त की तारीख दी गई है. बावजूद इसके, इतना तय है कि सेल अगस्त की शुरुआत में ही शुरू होगी.

Flipkart Plus और VIP ग्राहकों को पहले मिलेगा एक्सेस

फ्लिपकार्ट ने स्पष्ट किया है कि Plus और VIP मेंबर्स को सेल का 24 घंटे पहले अर्ली एक्सेस मिलेगा. इसका मतलब है कि ये यूजर्स आम ग्राहकों से पहले सभी ऑफर्स का फायदा उठा सकेंगे. इससे पहले भी कंपनी ऐसे एक्सक्लूसिव एक्सेस का फायदा अपने लॉयल ग्राहकों को देती रही है.

मिलेगी 78 'फ्रीडम डील्स' और खास सेल टाइम स्लॉट्स

Freedom Sale 2025 के दौरान 78 खास डील्स पेश की जाएंगी. इनमें शामिल हैं-

  • Freedom Deals

  • Rush Hours

  • Exchange Offers

  • Bumper Hours

  • Tick Tock Deals

इन डील्स के जरिए ग्राहक मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, गैजेट्स, होम अप्लायंसेज, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स पर भारी छूट का लाभ उठा पाएंगे. फिलहाल इन डील्स की डिटेल्स साझा नहीं की गई हैं, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही फ्लिपकार्ट इस पर जानकारी जारी करेगा.

बैंक ऑफर्स और Super Coins से डबल फायदा

Flipkart ने बताया कि सेल के दौरान ग्राहक 15% इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे. इसके अलावा, Plus मेंबर्स को Super Coins के इस्तेमाल पर अतिरिक्त 10% की छूट भी मिलेगी. यह डुअल बेनिफिट शॉपर्स के लिए खास आकर्षण होगा.

GOAT Sale के तुरंत बाद नई सेल की एंट्री

गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट की GOAT Sale 2025 हाल ही में 17 जुलाई को समाप्त हुई है, जिसमें iPhone 16, Nothing Phone 3a Pro और Samsung Galaxy S24 जैसे स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट दी गई थी. अब Freedom Sale की घोषणा से यह स्पष्ट है कि कंपनी अगस्त की शुरुआत में ग्राहकों को एक और बड़ा मौका देना चाहती है.

Amazon से सीधी टक्कर

अगर Flipkart की सेल 1 अगस्त से शुरू होती है, जैसा कि ऐप में दर्शाया गया है, तो यह सीधा मुकाबला Amazon Great Freedom Sale 2025 से होगा. ऐसे में दोनों दिग्गज प्लेटफॉर्म्स ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई बेहतरीन डील्स और ऑफर्स लेकर आएंगे.

calender
26 July 2025, 10:00 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag