ट्रेन या महल? भारत में शुरू हुई 20 लाख की शाही रेल यात्रा, हर स्टेशन पर VIP स्वागत
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच बॉर्डर पर हुए झड़पों में अब तक कम से कम 32 लोगों की मौत हो चुकी है और 81,000 से ज्यादा लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं. यह हिंसा तीसरे दिन भी जारी है. दोनों देशों के बीच लगातार गोलेबारी हो रही है, जिससे स्कूल, अस्पताल और घरों को काफी नुकसान पहुंचा है.

रेलवे को भारत में हमेशा से सस्ती और जन-सुलभ यात्रा का प्रतीक माना जाता है, लेकिन क्या हो अगर हम कहें कि देश में एक ऐसी ट्रेन भी है जिसमें एक टिकट की कीमत 20 लाख रुपये तक जाती है? जी हां, हम बात कर रहे हैं महाराजा एक्सप्रेस की, जिसे भारत की सबसे महंगी ट्रेन कहा जाता है। इस ट्रेन में सफर करना किसी शाही जीवन का अनुभव लेने से कम नहीं है.
महाराजा एक्सप्रेस एक लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन है, जो देश-विदेश के हाई-प्रोफाइल यात्रियों को भारतीय विरासत, संस्कृति और ऐतिहासिक स्थलों की सैर कराती है। इसकी एक ट्रिप की कीमत ₹6.5 लाख से लेकर ₹20.9 लाख तक होती है और इसमें 7 दिन और 6 रात की भव्य यात्रा शामिल होती है.
प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया ₹20,90,760
महाराजा एक्सप्रेस के सबसे महंगे ट्रैवल पैकेज में 'The Indian Splendour' शामिल है, जिसमें यात्री 7 दिन और 6 रात में लगभग 2724 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। इस पैकेज के तहत प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया ₹20,90,760 है। यह कीमत लगभग $24,890 अमेरिकी डॉलर के बराबर है.
4 कैटेगरी में मिलता है सफर का विकल्प
इस ट्रेन में चार वर्गों में कैबिन उपलब्ध हैं:
डीलक्स केबिन: ₹6,51,000 प्रति व्यक्ति
जूनियर सुइट: ₹8,34,960 प्रति व्यक्ति
सुइट: ₹12,17,160 प्रति व्यक्ति
प्रेसिडेंशियल सुइट: ₹20,90,760 प्रति व्यक्ति
क्यों है यह सफर इतना महंगा?
इस ट्रेन में मिलने वाली सुविधाएं ही इसे भारत की सबसे महंगी ट्रेन बनाती हैं। यात्री को यात्रा के दौरान:
लग्जरी केबिन में स्टे
प्रीमियम क्वालिटी का खाना
टूरिस्ट स्पॉट पर होटल स्टे
अल्कोहलिक ड्रिंक
गाइडेड टूर और अन्य ट्रैवल सुविधाएं मिलती हैं.महाराजा एक्सप्रेस के कोच किसी फाइव स्टार होटल के कमरे जैसे सजाए गए हैं, जिनमें प्राइवेट बाथरूम, पर्सनल अटेंडेंट और वाई-फाई जैसी सेवाएं मौजूद हैं.
किन स्थानों की कराई जाती है सैर
महाराजा एक्सप्रेस मुख्य रूप से भारत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों की यात्रा कराती है। इसमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल शामिल होते हैं:
आगरा: ताजमहल
रणथंभौर: नेशनल पार्क
जयपुर और उदयपुर: महल और किले
वाराणसी: घाट और मंदिर
खजुराहो: प्राचीन मंदिर
कौन करता है संचालन?
इस शाही ट्रेन का संचालन भारतीय रेलवे की सहयोगी संस्था आईआरसीटीसी (IRCTC) करती है. यह ट्रेन मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है.


