गाली-गलौज और डबल मिनिंग बातें कर वीडियो बनाने वाला 'TRT' का आमिर गिरफ्तार, यूट्यूब चैनल पर 50 लाख से ज्यादा हैं फॉलोअर्स
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में यूट्यूबर मोहम्मद आमिर को एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. आमिर ने साधु का भेष धारण कर गाली-गलौज करता हुआ वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डाला था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उसका भारी विरोध हुआ.

YouTuber Mohammad Aamir Arrested: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में यूट्यूबर मोहम्मद आमिर को समाज में नफरत फैलाने और धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आमिर ने साधु के भेष में एक वीडियो बनाया था जिसमें वह अश्लील और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करता नजर आया. यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर आमिर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई थी.
आरोपी आमिर Top Real Team (TRT) नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता है, जिसके 50 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. वह अपने चैनल पर कॉमेडी कंटेंट पोस्ट करता है, जो अक्सर वायरल होता है. लेकिन इस बार उसकी हरकत ने उसे जेल पहुंचा दिया. पुलिस ने इस मामले में तत्काल संज्ञान लिया और जांच के बाद आमिर को गिरफ्तार कर लिया.
उक्त संबंध में थाना प्रभारी पाकबडा को जांच/आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है ।
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) July 24, 2025
वीडियो में साधु बनकर की गाली-गलौज
मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया यूजर अमन ठाकुर ने 24 जुलाई को X (पूर्व ट्विटर) पर आमिर के वीडियो की एक क्लिप शेयर की. इस क्लिप में आमिर साधु के भेष में दिख रहा है और वह बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करता नजर आ रहा है. अमन ठाकुर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "सोशल मीडिया पर अश्लील, असामाजिक एवं महिलाओं के प्रति अभद्र सामग्री प्रसारित करने वाले आमिर TRT चैनल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए."
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
इस पोस्ट पर मुरादाबाद पुलिस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और लिखा , "उक्त संबंध में थाना प्रभारी पाकबड़ा को जांच/आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है." इसके बाद पुलिस ने आमिर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस का आधिकारिक बयान
पुलिस ने अपनी आधिकारिक जानकारी में कहा, "मुरादाबाद के पाकबड़ा थाने में यूट्यूबर मोहम्मद आमिर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. आमिर लगातार आपत्तिजनक, भड़काऊ और अपमानजनक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर रहा था. जांच में पाया गया कि आमिर ने ऐसे वीडियो बनाए हैं जो समाज में भ्रम और नफरत फैलाने वाले हैं."
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आमिर अकेला इस तरह के वीडियो बनाने में शामिल नहीं था. उसके साथ अन्य लोग भी जुड़े हो सकते हैं. पुलिस अब आमिर के चैनल पर मौजूद अन्य वीडियो की भी बारीकी से जांच कर रही है.


