score Card

Saiyaara Box Office Collection: लोगों के सिर से नहीं उतर रहा 'सैयारा' का भूत, 8वें दिन भी बरसा अंधा पैसा

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. पहले हफ्ते की बंपर कमाई के बाद फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी धमाकेदार अंदाज में की है. वर्किंग डे होने के बावजूद थिएटरों में जबरदस्त भीड़ देखी गई और टिकट काउंटर पर जमकर नोटों की बारिश हुई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अहान पांडे और अनीत पड्डा की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर लगातार धूम मचा रही है. पहले हफ्ते की ताबड़तोड़ कमाई के बाद फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी जबरदस्त अंदाज़ में की है. वर्किंग डे यानी शुक्रवार के दिन भी थिएटरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी और टिकट काउंटर पर जमकर नोटों की बारिश हुई.

सैयारा उन चुनिंदा फिल्मों में से एक बन चुकी है, जो रिलीज के बाद से ही हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर इतनी मजबूत है कि इसने केसरी चैप्टर 2 और सितारे ज़मीन पर जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। अब सैयारा की नज़र 200 करोड़ क्लब पर है और यह लक्ष्य भी ज्यादा दूर नहीं दिखता.

वर्किंग डे में भी 'सैयारा' पर बरसा अंधा पैसा

कई फिल्मों के साथ देखने को मिलता है कि वे दूसरे हफ्ते में प्रवेश करते ही थम जाती हैं या फिर उनका कलेक्शन सिंगल डिजिट में चला जाता है। लेकिन सैयारा ने इस ट्रेंड को तोड़ दिया है। शुक्रवार को भी दर्शकों ने इस फिल्म को भरपूर प्यार दिया, जिससे बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट कमाई दर्ज हुई.

सैकनलिक डॉट कॉम के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, रिलीज़ के आठवें दिन सैयारा ने भारत में 13.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ये आंकड़े सुबह तक के हैं और उम्मीद है कि अंतिम आंकड़े इससे भी ज्यादा हो सकते हैं.

200 करोड़ क्लब से बस 15 करोड़ दूर है ‘सैयारा’

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर पहले ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। अब भारत में भी ये फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की दहलीज पर खड़ी है.
अब तक सैयारा ने 185.87 करोड़ रुपये का घरेलू कलेक्शन कर लिया है। यानी फिल्म को 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अब महज 15 करोड़ रुपये की ज़रूरत है.

बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का जलवा

इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही छावा के बाद सैयारा दूसरी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतने दमदार रिकॉर्ड बनाए हैं। फिल्म की रफ्तार को देखते हुए अजय देवगन ने अपनी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज़ डेट तक आगे बढ़ा दी थी, ताकि उसे टक्कर न मिले.

खुले मैदान में खेल रही है ‘सैयारा’

दूसरे हफ्ते की शुरुआत में किसी भी बड़ी फिल्म से प्रतिस्पर्धा न होने के चलते सैयारा को दर्शकों का भरपूर रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि अब वीकेंड पर फिल्म और ज़्यादा कलेक्शन कर सकती है और यह आंकड़ा 200 करोड़ पार करना महज़ औपचारिकता रह जाएगा.

calender
26 July 2025, 08:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag