score Card

बहन को फंदे से उतारते समय सहम गया भाई...आखिर क्या है महिला सब-इंस्पेक्टर के आत्माहत्या की वजह?

दिल्ली पुलिस की 29 वर्षीय महिला सब-इंस्पेक्टर सविता का शव रोहिणी स्थित घर में फंदे से लटका मिला. पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है, हालांकि सुसाइड नोट नहीं मिला और जांच जारी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली पुलिस की एक 29 वर्षीय महिला सब-इंस्पेक्टर सविता शुक्रवार को रोहिणी स्थित अपने घर में मृत पाई गईं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. सविता, हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव की रहने वाली थीं और 2021 बैच की पुलिस अधिकारी थीं. वह अमन विहार थाने में तैनात थीं और रोहिणी सेक्टर-11 स्थित एक फ्लैट में निवास करती थीं.

भाई ने बहन को फंदे से उतारा

पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि सविता का शव पंखे से लटका हुआ था. सविता के भाई को जब किसी अनहोनी का आभास हुआ, तो वह दरवाजा न खुलने पर खिड़की की जाली तोड़कर अंदर घुसा और बहन को फंदे से उतारा. इसके बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी.

घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है और पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है. फिलहाल, सविता की मौत के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है, जिससे यह पता चल सके कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया.

जांच कर रही पुलिस 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि इस मामले की जांच भारतीय दंड संहिता की धारा 174 के तहत की जा रही है. इसके तहत पुलिस द्वारा मृत्यु की परिस्थितियों की छानबीन की जाती है. साथ ही, परिजनों, दोस्तों और सहकर्मियों से पूछताछ भी की जाएगी, जिससे सविता के मानसिक स्थिति या अन्य किसी परेशानी के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.

calender
26 July 2025, 08:29 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag