score Card

गाजा का होगा खात्मा! अमेरिकी चुनाव से पहले ट्रंप का बड़ा स्टेटमेंट, इजरायल को दिया खुला समर्थन

गाजा पट्टी में शांति बहाल होने की उम्मीदें एक बार फिर टूट गई हैं और जमीनी हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसे समय में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का तीखा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने हमास को लेकर बेहद सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया. ट्रंप ने इज़रायल से स्पष्ट रूप से कहा है कि वह अब पीछे न हटे और गाजा को साफ कर दे ताकि ये लड़ाई खत्म की जा सके.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

गाजा पट्टी में युद्धविराम की उम्मीदें टूट चुकी हैं और हिंसा एक बार फिर भड़क उठी है. ऐसे माहौल में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है. ट्रंप ने साफ तौर पर कहा है कि हमास किसी समझौते में रुचि नहीं रखता और इजरायल को चाहिए कि वह "गाजा को साफ कर दे" और "काम खत्म करे".

हमास की मंशा पर सवाल उठाते हुए ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है हमास मरना चाहता है. ये बेहद खराब स्थिति है और अब वक्त आ गया है कि इजरायल इसे खत्म करे.” ट्रंप का यह बयान उस समय आया है जब अमेरिका के मध्य-पूर्व शांति दूत स्टीव विटकॉफ ने बातचीत स्थगित करने का एलान किया और कहा कि अब रणनीति पर दोबारा विचार किया जाएगा.

ट्रंप का सीधा आरोप

ट्रंप ने कहा कि हमास की तरफ से लगातार बाधाएं खड़ी की जा रही हैं. उन्होंने कहा, “हम अंतिम बंधकों की रिहाई तक पहुंच चुके थे, और हमास को पता था कि उसके बाद क्या होगा. शायद इसी कारण उन्होंने डील नहीं की.” पूर्व राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि मौजूदा मानवीय संकट और तेजी से खराब हो रही हालातों के चलते अब कूटनीति संभव नहीं दिखती. अब इन्हें लड़कर साफ करना होगा. उन्हें (हमास को) ढूंढ-ढूंढ कर खत्म किया जाएगा.

नेतन्याहू की रणनीति में बदलाव के संकेत

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अब इज़रायल अपने लक्ष्यों को पाने के लिए “वैकल्पिक” रास्तों पर विचार कर रहा है. इनमें गाजा से बंधकों की वापसी और हमास शासन का अंत प्रमुख हैं. ट्रंप ने नेतन्याहू के सैन्य रुख का खुलकर समर्थन किया.

हमास ने जताई नाराजगी

अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ ने साफ तौर पर हमास को बातचीत में विफलता के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि हमने प्रयास किया, लेकिन हमास समझौते की इच्छा नहीं रखता. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हमास नेता बासेम नईम ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि हमने जो प्रस्तुति दी वह स्थिति की जटिलता को समझते हुए संतुलित थी. यदि दुश्मन में इच्छाशक्ति होती, तो सौदा संभव था उन्होंने विटकॉफ के बयानों को इज़रायल के पक्ष में दबाव बनाने की कोशिश बताया.

कतर और मिस्र ने कहा- जारी रहेंगे प्रयास

बातचीत में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे कतर और मिस्र ने कहा है कि हालिया रुकावटें सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा हैं और वे अमेरिका के साथ मिलकर युद्धविराम की कोशिशें जारी रखेंगे. गाजा पट्टी में हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने चेताया है कि लगभग 2.2 करोड़ की आबादी अब भुखमरी के कगार पर है.

गाजा मीडिया कार्यालय के प्रमुख का बयान

सीमाएं बंद होने से खाद्य और दवाओं की आपूर्ति लगभग ठप है. गाजा मीडिया कार्यालय के प्रमुख इस्माइल अल-थवाबता ने कहा कि हमें आसमान से गिराई गई राहत सामग्री नहीं चाहिए. हमें एक खुला मानवीय कॉरिडोर और नियमित सहायता ट्रक चाहिए ताकि भूख से मर रहे नागरिकों की जान बचाई जा सके. गाजा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 9 लोगों की मौत कुपोषण से हुई है और अब तक दर्जनों लोगों की जान भूख के कारण जा चुकी है.

इजरायल और UN आमने-सामने

UN ने शुक्रवार को पुष्टि की कि गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों के लिए जरूरी थैरेप्यूटिक फूड अब लगभग खत्म हो चुका है. वहीं, इज़रायल का दावा है कि उसने पर्याप्त मदद भेजी है और UN सहायता में कुप्रबंधन कर रहा है. UN ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे सीमित हालात में अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं. UN सहायता प्रमुख टॉम फ्लेचर ने एक पत्र में इज़रायल से इस आरोप के लिए साक्ष्य मांगे हैं कि UN कर्मचारी हमास से जुड़े हैं.

संघर्ष जारी, स्कूल और पत्रकार भी निशाने पर

शुक्रवार को गाज़ा में इज़रायली हवाई हमलों और गोलीबारी में 21 लोगों की मौत हुई. मरने वालों में एक पत्रकार आदम अबू हर्बिद भी थे, जिनके शव पर “PRESS” लिखा जैकेट डालकर अंतिम विदाई दी गई. यह संघर्ष 7 अक्टूबर, 2023 को तब शुरू हुआ था जब हमास ने इजरायली सीमा पर हमला कर 1,200 लोगों की हत्या और 251 बंधकों को पकड़ लिया था. इसके जवाब में इजरायल ने अब तक लगभग 60,000 फिलिस्तीनियों को मार गिराया है और गाजा का एक बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो चुका है.

calender
26 July 2025, 08:55 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag