score Card

खिलौना समझ एक साल के बच्चे ने कोबरा को दो टुकड़ों में काटा, बिहार से सामने आया हैरान कर देने वाला मामला

बिहार के बेतिया से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक साल के मासूम बच्चे ने जहरीले कोबरा सांप को दांत से काट लिया. बच्चे के काटने से सांप की मौके पर ही मौत हो गई. बच्चा फिलहाल सुरक्षित है और अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bihar Viral News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. मझौलिया प्रखंड के एक गांव में महज एक साल के बच्चे ने फुफकारते हुए जहरीले कोबरा सांप को अपने दांतों से काट डाला, जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई.

यह घटना मोहच्छी बनकटवा गांव की है, जहां खेलते-खेलते बच्चे ने कोबरा को खिलौना समझकर मुंह में ले लिया और काट खाया. आश्चर्य की बात यह रही कि जहां एक तरफ सांप की जान चली गई, वहीं बच्चा सिर्फ बेहोश हुआ और अब खतरे से बाहर है.

मासूम ने सांप को दो टुकड़ों में काटा

यह चौंकाने वाली घटना शुक्रवार दोपहर की है. सुनील साह का एक वर्षीय पुत्र गोविंदा अपने घर में खेल रहा था. इसी दौरान घर के भीतर करीब दो फीट लंबा एक कोबरा सांप निकल आया. गोविंदा की दादी मातेश्वरी देवी ने बताया कि मासूम ने सांप को खिलौना समझकर पकड़ लिया और दांतों से काट दिया. उनके अनुसार, बच्चे ने सांप को पकड़कर इतना जोर से काटा कि वह मर गया. बताया जा रहा है कि बच्चे ने कोबरा को काटकर उसके दो टुकड़े कर दिए थे.

कोबरा की मौत, बच्चा हुआ बेहोश

सांप के मरने के कुछ घंटे बाद बच्चा बेहोश हो गया, जिसके बाद परिजन उसे मझौलिया पीएचसी लेकर पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेतिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) रेफर कर दिया गया.

डॉक्टरों ने दी राहतभरी जानकारी

बेतिया स्थित जीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ दिवाकांत मिश्रा ने कहा, "बच्चे में किसी भी प्रकार के विषाक्तता के लक्षण नहीं हैं. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है और हालत खतरे से बाहर है." डॉक्टरों के अनुसार, संभव है कि बच्चे के काटने से पहले ही सांप गंभीर रूप से घायल हो चुका हो या फिर वह पूरी तरह से विष न छोड़ पाया हो.

इस अनोखी घटना ने पूरे गांव और जिले में चर्चा का माहौल बना दिया है. जहां आम तौर पर लोग कोबरा को देखकर डर जाते हैं, वहीं एक साल के मासूम ने जो किया, वह लोगों के लिए हैरानी का कारण बन गया है. सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

calender
26 July 2025, 01:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag