ना नाव, ना पुल... जब गांव की सड़क बनी तालाब, तो शख्स बन गया स्पाइडरमैन, Video Viral
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक देसी जुगाड़बाज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक शख्स गांव की जलजमाव वाली सड़क से निकलने के लिए अनोखा तरीका अपनाता है. वह दीवार पर चढ़कर साइकिल समेत रास्ता पार करता है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. कोई उसे ‘देसी स्पाइडरमैन’ बता रहा है, तो कोई भारत की इनोवेटिव ताकत का उदाहरण.

भारत में मानसून का मौसम जितना सुकून भरा होता है, उतनी ही मुश्किलें भी लेकर आता है, खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां सड़कों की हालत पहले से ही खस्ता होती है. पानी में डूबी गलियां, कीचड़ से लथपथ रास्ते और जलभराव ऐसी समस्याएं हैं जिनसे लोग हर साल दो-चार होते हैं. लेकिन इसी अव्यवस्था के बीच कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी अनोखी सोच और देसी जुगाड़ से मुश्किल को मौके में बदल देते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने पानी से लबालब भरी सड़क को साइकिल समेत पार करने के लिए ऐसा तरीका अपनाया कि लोग देखते ही रह गए. उसने किसी ऐक्शन फिल्म के हीरो की तरह दीवार का सहारा लेकर रास्ता पार किया और लोगों को हैरानी में डाल दिया। सोशल मीडिया पर लोग उसे 'देसी स्पाइडरमैन' कहकर पुकार रहे हैं.
पानी में डूबी सड़क
वीडियो में दिखाया गया है कि गांव की एक सड़क पूरी तरह पानी में डूबी हुई है. पैदल चलने वालों के लिए पत्थरों का सहारा जरूर था, लेकिन एक शख्स को साइकिल समेत रास्ता पार करना था. उसने अपनी साइकिल को दीवार के सहारे लगाया, और फिर पैरों से दीवार पकड़कर खुद भी उस पर चढ़ गया. साइकिल का हैंडल कसकर पकड़ा और किसी एक्रोबैट की तरह दीवार पर चलते हुए पूरी सड़क पार कर ली.
कमर पर टंगा था भारी गठरी का बोझ
हैरान करने वाली बात ये रही कि उस शख्स के पास सिर्फ साइकिल नहीं थी, बल्कि कमर पर एक भारी गठरी भी टंगी हुई थी. इसके बावजूद उसने पूरे रास्ते न साइकिल गिरने दी और न ही अपना बैलेंस खोया. यह दृश्य देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई.
'ये तो स्पाइडरमैन का देसी अवतार है'
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी उतनी ही मजेदार हैं. किसी ने लिखा, “ये तो स्पाइडरमैन का भाई है,” तो किसी ने मजाक में कहा, “निंजा हथौड़ी बिहार पहुंच चुका है.” एक यूजर ने लिखा, “गजब है भाई, अमेरिका वालों को अब जवाब मिल गया होगा.”
इंस्टाग्राम पर मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @smile_connection_ पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कैप्शन में लिखा था, “इंडियन्स डे बाय डे,” लेकिन एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा- “भैया, ये तो बिहार डे बाय डे लग रहा है.” वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग इस देसी स्पाइडरमैन की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
भारत में जुगाड़ की कोई सीमा नहीं
ये वायरल वीडियो इस बात का उदाहरण है कि भारत में कोई भी चुनौती असंभव नहीं होती. चाहे सड़कों पर नदियां बह रही हों या रास्ते खत्म हो गए हों, भारतीय लोग हर हाल में अपनी मंजिल तक पहुंचने का तरीका खोज ही लेते हैं और वो भी स्टाइल में.


