score Card

42 डॉक्टरों के तबादले पर BJP का हमला, जानें क्या है ट्रांसफर के पीछे की सच्चाई?

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के बलात्कार और हत्या पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बंगाल में हुई बर्बरता को छिपाया जा रहा है और मुख्यमंत्री पर सवाल उठाया कि इतनी जल्दी 40-50 डॉक्टरों का तबादला क्यों किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, और गृह मंत्री के बाद मामले की सच्चाई सामने आने की हिम्मत जुटाई गई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Doctor Transferred: कोलकाता में एक डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है. इस स्थिति के बीच, ममता सरकार ने एक चौंकाने वाला निर्णय लिया है. इसके तहत कई मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों में तैनात 42 प्रोफेसर और डॉक्टरों को ट्रांसफर कर दिया गया है. प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने इस फैसले के पीछे साजिश का संदेह जताया है. इन 42 डॉक्टरों में आरजी कर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के दो प्रोफेसर और डॉक्टर भी शामिल हैं. पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि इन तबादलों के पीछे क्या वजह है.

कोलकाता के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना को लेकर डॉक्टरों की हड़ताल पर गुजरात के मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा कि 'पश्चिम बंगाल में जो घटना हुई वह निंदनीय है. जनता का गुस्सा प्रासंगिक है. इस घटना से देशभर के डॉक्टर नाराज हैं." गुजरात में जूनियर, सीनियर और रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है, लेकिन गुजरात के सभी सरकारी अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं और ओपीडी सेवाएं खुली हैं.'

BJP का ममता सरकार पर हमला

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला रेजिडेंट डॉक्टर से रेप और हत्या पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा 'इस देश में हर कोई आक्रोशित है और सभी एक ही बात की मांग कर रहे हैं कि न्याय होना चाहिए. लेकिन न्याय देने की बजाय ,तृणमूल कांग्रेस सरकार का एजेंडा बन गया है कि न्याय मत दो, बेटी मत बचाओ, केवल बलात्कारी को बचाओ, टीएमसी का मतलब तृणमूल कांग्रेस नहीं है, यह 'तालिबान मुझे चाहिए' है.'

BJP ने 42 डॉक्टरों के तबादले पर उठाए सवाल

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या पर, भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि 'मैं अपने डॉक्टर समुदाय और दोस्तों के साथ एकजुटता से खड़ा हूं. बंगाल में हुई बर्बरता पर पर्दा डाला जा रहा है. खुद मुख्यमंत्री... इतनी जल्दी 40-50 डॉक्टरों का तबादला क्यों किया गया? मुख्यमंत्री क्या छुपाना चाह रही हैं?... मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री का पद संभालने के बाद उन्होंने बाहर आने की हिम्मत की हाथों में तख्तियां लिए हुए और विरोध प्रदर्शन करते हु.

आगे उन्होंने कहा 'वह किससे न्याय और सुरक्षा की मांग कर रही है?... संदीप घोष (आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल) ने किसके लिए काम किया?... पीड़िता के माता-पिता को बताया गया कि उसने आत्महत्या कर ली है. पुलिस नोटिस भेजने वाले और सोशल मीडिया पर मामले के बारे में पोस्ट करने वाले लोगों को धमकी देने वालों की तलाश की जा रही है. मैं कलकत्ता उच्च न्यायालय में मामले का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों को धन्यवाद देता हूं कि मैंने उन वकीलों का इशारा देखा है न्याय। वे सभी निराश और तबाह हो गए और उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार की खिंचाई की. उन्होंने देश के न्याय को बरकरार रखा है.'

calender
17 August 2024, 04:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag