score Card

यूपी में भाजपा नेता ने परिवार पर गोलियों की बौछार की, तीन बच्चों की मौत

सहारनपुर के गंगोह इलाके के सांगाखेड़ा गांव में शनिवार को एक भाजपा नेता द्वारा अपनी पत्नी और तीन बच्चों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी नेहा और तीन बच्चों को गोली मार दी, जिससे तीन बच्चों की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Saharanpur News: सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र के सांगाखेड़ा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. गोली की आवाज सुनकर इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि योगेश रोहिला ने घर के अंदर अपनी पत्नी नेहा (32), बेटे शिवांश (4), देवांश (7) और बेटी श्रद्धा (8) को गोली मार दी. चारों के सिर में गोली लगी. इलाज के दौरान तीनों बच्चों 11 वर्षीय श्रद्धा, 4 वर्षीय देवांश और 7 वर्षीय शिवांश की मौत हो गई. पत्नी नेहा की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

गोली चलाने वाले आरोपी गिरफ्तार

गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने मौके से आरोपी योगेश रोहिला को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था. उसने वारदात में अपनी लाइसेंसी पिस्तौल का इस्तेमाल किया.

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. घर में मौजूद अन्य सबूतों की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस घटना के पीछे असली वजह क्या थी.

calender
22 March 2025, 06:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag