score Card

पंजाब में LPG टैंकर में ब्लास्ट, 2 की मौत, 100 से अधिक लोग झुलसे

पंजाब में शुक्रवार देर रात करीब 10:30 बजे LPG टैंकर में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 100 लोग झुलसकर घायल हो गए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Blast in LPG tanker: पंजाब में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर स्थित गांव मंडियाला के पास रात करीब 10:30 बजे एलपीजी से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसा किसी अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद हुआ. टैंकर के पलटते ही जोरदार धमाका हुआ और उसमें भरी गैस तेजी से रिसने लगी. देखते ही देखते गैस ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया और आसपास आग भड़क उठी. 

2 लोगों की मौत 

इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 100 लोग झुलसकर घायल हो गए. घटनास्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर गैस प्लांट भी मौजूद है, लेकिन गनीमत रही कि रिसाव वहां तक नहीं पहुंचा, वरना नुकसान और भी भयावह हो सकता था.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन हरकत में आया. इलाके का ट्रैफिक तुरंत रोक दिया गया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कोशिशें शुरू की गईं. गांव में लगी आग से प्रभावित लोगों को घरों से बाहर निकाला गया और उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया. वहीं, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और घंटों मशक्कत के बाद आग बुझाने का प्रयास किया गया.

पूरा गांव आग के गोले में बदला

प्रत्यक्षदर्शी गुरमुख सिंह ने बताया कि हादसा इतना अचानक हुआ कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. टैंकर के पलटते ही धमाके जैसी तेज आवाज सुनाई दी, जिससे लोगों ने पहले सोचा कि कोई बम धमाका हो गया है. लेकिन कुछ ही देर में जब गैस ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया और जलते घरों से आग भड़क उठी, तो पूरा गांव आग के गोले में बदल गया.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन होशियारपुर-जालंधर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. झुलसे लोगों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

क्षेत्र में दहशत

इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है. गांव मंडियाला और आसपास के इलाकों में लोग खौफ के माहौल में हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर गैस का रिसाव गैस प्लांट तक पहुंच जाता तो तबाही और भी बड़ी हो सकती थी. फिलहाल प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

calender
23 August 2025, 07:03 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag