score Card

प्यार में अंधी किशोरी ने की मां की हत्या, प्रेमी की पिटाई बनी मौत की वजह

झारखंड के बोकारो ज़िले में किशोरी ने गुस्से में आकर अपनी ही मां की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Teenager kills mother: झारखंड के बोकारो ज़िले से रिश्तों को कलंकित करने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक किशोरी ने गुस्से में आकर अपनी ही मां की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड होम भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई.

प्रेम संबंध बना विवाद की जड़

पुलिस के अनुसार, किशोरी पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्रेम करती थी. इस संबंध की जानकारी जब परिवार को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया. 16 अगस्त को लड़की की मां और परिजनों ने उसके प्रेमी की पिटाई की और बेटी को उससे दूर रहने की सख्त हिदायत दी. यह घटना किशोरी को बेहद नागवार गुज़री और उसने मां से बदला लेने की ठान ली.

हत्या की रात की वारदात

घटना 17 अगस्त की रात की है. उस दिन किशोरी का पिता पड़ोस के गांव में पूजा कार्यक्रम में शामिल होने गया था. घर पर मां और बेटी अकेली थीं. इसी दौरान लड़की ने अपनी मां को जगाया और तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर खुली हवा में बाहर ले गई. जैसे ही मां घर से बाहर आई, किशोरी ने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और दुपट्टे से गला कसकर उसकी हत्या कर दी.

पिता की शिकायत पर दर्ज हुआ केस

18 अगस्त को मृतका के पति ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई. उन्होंने अपनी बेटी, उसके प्रेमी और प्रेमी के परिवारवालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. शिकायत में कहा गया कि बेटी ने मां की हत्या सोच-समझकर की है और इसके पीछे उसका प्रेम संबंध अहम कारण है.

पुलिस जांच और कार्रवाई

पुलिस ने लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की. प्रारंभिक पूछताछ में किशोरी ने अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि प्रेमी की पिटाई और उससे दूर रहने की चेतावनी से वह आहत थी. इसी कारण उसने मां की जान ले ली. चिकित्सकीय जांच के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड होम भेजे जाने का आदेश दिया गया.

स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय

यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि परिजनों ने समय रहते मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन लड़की की हठ और गुस्से ने पूरे परिवार को संकट में डाल दिया. फिलहाल पुलिस प्रेमी और उसके परिवार की भूमिका की भी जांच कर रही है.

calender
28 August 2025, 07:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag