Operation Sindoor: मुंबई एयरपोर्ट पर बम की धमकी से मचा हड़कंप, ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में हाई अलर्ट
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद मुंबई एयरपोर्ट की हॉटलाइन पर इंडिगो विमान को उड़ाने की धमकी भरा कॉल आया. सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं और फ्लाइट की जांच शुरू कर दी गई. पूरे एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी है.

भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इसी कड़ी में मुंबई के सहार एयरपोर्ट पर बुधवार को एक फोन कॉल के ज़रिए बम की धमकी दी गई. सूत्रों के मुताबिक, यह कॉल एयरपोर्ट की हॉटलाइन पर आया, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि इंडिगो की एक फ्लाइट में विस्फोटक मौजूद है.
यह धमकी ऐसे समय पर आई है जब देश की सुरक्षा स्थिति बेहद संवेदनशील बनी हुई है. भारत द्वारा आतंक के खिलाफ की गई कड़ी कार्रवाई के बाद आतंकी संगठन और उनके समर्थक बौखलाए हुए हैं. इस कॉल को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल आपातकालीन प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिया है और इंडिगो फ्लाइट की गहन जांच शुरू हो गई है.
मुंबई एयरपोर्ट को मिली धमकी
सरकारी सूत्रों ने बताया कि नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) इस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सभी एयरलाइंस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. DGCA ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी.
इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना के बाद जांच तेज
इंडिगो एयरलाइंस ने सुबह एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि सुरक्षा कारणों और हवाई क्षेत्र में बदलती स्थितियों के चलते श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, धर्मशाला और चंडीगढ़ जैसे क्षेत्रों के लिए उड़ानों में देरी हो रही है. बाद में एक अपडेट में कंपनी ने बताया कि बीकानेर से आने-जाने वाली उड़ानों पर भी असर पड़ा है.
ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में आतंकी हरकतें?
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने रात लगभग 2 बजे आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि पाकिस्तान और PoK में आतंकवादी ढांचे पर हमला किया गया. यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब था, जिसमें 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी.
आतंकवादी नेटवर्क कमजोर
हमले में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े नौ ठिकानों को ध्वस्त किया गया. सेना ने कहा कि यह कार्रवाई सटीक और सीमित थी, जिसका उद्देश्य आतंकवादी नेटवर्क को कमजोर करना और भारत की सुरक्षा सुनिश्चित करना था.
हालात को देखते हुए पूरे देश में सतर्कता बढ़ा दी गई है और प्रमुख शहरों के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ वाले इलाके और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.


