score Card

दिल्ली के दो नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम स्क्वॉड मौके पर तैनात

दिल्ली के कई स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले, लेकिन जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस ने इसे फर्जी मानते हुए साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली के द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और वसंत कुंज के वसंत वैली स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और साइबर एक्सपर्ट की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत दोनों स्कूलों को खाली कराकर तलाशी शुरू की गई. जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से सतर्कता बरती जा रही है.

दिल्ली-एनसीआर के कई शिक्षण संस्थानों को उड़ाने की धमकी 

इससे पहले भी दिल्ली-एनसीआर के कई शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों को इस तरह के धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं. हाल ही में डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज और छावला के सेंट थॉमस स्कूल को भी ऐसा ही एक मेल प्राप्त हुआ, जिसमें बताया गया था कि परिसर में आईईडी और आरडीएक्स रखे गए हैं जो ठीक दोपहर दो बजे विस्फोट कर सकते हैं. ईमेल मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी और फौरन सभी विद्यार्थियों और स्टाफ को बाहर निकाला गया. गहन तलाशी अभियान के बाद भी कुछ नहीं मिला, जिससे पुलिस ने इसे एक फर्जी धमकी करार दिया है.

उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि कॉलेज को मिली धमकी में चार आईईडी और दो आरडीएक्स की बात कही गई थी. साइबर सेल अब यह पता लगाने में जुटी है कि ईमेल किसने और कहां से भेजा. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल किया है ताकि उसकी पहचान छुपी रह सके.

जांच जारी

पुलिस का मानना है कि यह शरारतपूर्ण हरकत है, जिसका मकसद दहशत फैलाना है. हालांकि एहतियातन सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और जांच जारी है.

calender
16 July 2025, 08:17 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag