score Card

'मैं अमन की अमानत हूं', सुहागरात पर दुल्हन की दूल्हे को खौफनाक चेतावनी

प्रयागराज के नैनी में एक दुल्हन ने सुहागरात पर दूल्हे को चाकू दिखाकर धमकाया और कहा, "छुए तो 35 टुकड़े कर दूंगी." प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी रही. परिवार ने पंचायत बुलाई, समझौता भी हुआ, लेकिन वह दीवार फांदकर प्रेमी के साथ भाग गई.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

राजा रघुवंशी मर्डर केस के बाद अब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. नैनी इलाके में रहने वाले कप्तान निषाद की नई-नई शादी हुई थी, लेकिन सुहागरात पर ही दुल्हन सितारा का असली चेहरा सामने आ गया. उसने पति को चाकू दिखाकर धमकी दी और कहा, "अगर मुझे छुआ, तो 35 टुकड़ों में मिलोगे."

कप्तान निषाद की शादी 29 अप्रैल को करछना डीहा निवासी लक्ष्मी नारायण निषाद की बेटी सितारा से बड़े धूमधाम से हुई थी. शादी तक दोनों पक्षों में कोई परेशानी नहीं थी. लेकिन सुहागरात पर सितारा ने एकदम फिल्मी अंदाज में पति को चाकू दिखाकर धमका दिया. उसने कहा, “मैं किसी और की अमानत हूं. मुझसे दूर रहो.”

चाकू की छाया में तीन रातें

कप्तान ने बताया कि पहली रात तो वो डर गया और चुपचाप सोफे पर सो गया. लेकिन जब लगातार तीन रात तक सितारा ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया और साथ ही प्रेमी के साथ रहने की बात दोहराई, तो उसका धैर्य जवाब दे गया. तब उसने अपनी मां को सबकुछ बताया, जिसके बाद पूरे परिवार को इस धोखे का एहसास हुआ.

पंचायत में हुआ राजीनामा, लेकिन...

मामले को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई. पंचायत में सितारा के पिता भी पहुंचे और बातचीत के बाद तय हुआ कि सितारा अब अपने पति के साथ ही रहेगी. उसे बॉयफ्रेंड अमन को भूलना होगा. एक कागजी समझौता भी हुआ कि वह ससुराल में बतौर बहू ही रहेगी.

लेकिन रातोंरात दीवार फांदकर हो गई फरार

राजीनामे के बावजूद सितारा का व्यवहार नहीं बदला. वह लगातार पति को धमकाती रही. आखिरकार कप्तान के पिता राम आसरे ने थाने में शिकायत करने का निर्णय लिया. लेकिन उससे पहले ही सितारा ने आधी रात को घर की दीवार फांदकर प्रेमी अमन के साथ फरार हो गई.

पुलिस जांच में जुटी

अब यह मामला पुलिस के पास पहुंच गया है और दोनों परिवारों में तनाव है. फिलहाल, दुल्हन की तलाश जारी है. यह मामला समाज में विवाह जैसे पवित्र बंधन के नाम पर धोखे और फरेब का गंभीर उदाहरण बन गया है, जिससे राजा रघुवंशी कांड की यादें ताजा हो गई हैं.

calender
24 June 2025, 02:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag