score Card

बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार में बवाल: तेजप्रताप ने बहनों और RJD को किया अनफॉलो, क्या है माजरा?

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हलचल मचा दी है. उन्होंने अपने परिवार के कई करीबी सदस्यों, जिनमें बड़ी बहन मीसा भारती और बहन राजलक्ष्मी भी शामिल हैं, को अचानक अनफॉलो कर दिया. पहले 19 लोगों को फॉलो करने वाले तेजप्रताप अब सिर्फ 6 लोगों को ही फॉलो कर रहे हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ आया है जब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर के विधायक तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने परिवार के कई सदस्यों को अनफॉलो कर दिया. तेजप्रताप के इस फैसले से यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह कोई राजनीतिक संकेत है या फिर उनके और उनके परिवार के बीच में कोई आंतरिक विवाद उभरा है.

तेजप्रताप यादव, जो पहले 19 लोगों को फॉलो करते थे, अब केवल 6 व्यक्तियों को ही फॉलो कर रहे हैं. जिन लोगों को अनफॉलो किया गया है, उनमें उनके परिवार के करीबी सदस्य भी शामिल हैं, जैसे मीसा भारती, राजलक्ष्मी और हेमा यादव. हालांकि, तेजप्रताप ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव, मां रबड़ी देवी और भाई तेजस्वी यादव को फॉलो करना जारी रखा है. इस बदलाव को लेकर राजनीतिक विश्लेषकों में कई सवाल खड़े हो गए हैं.

तेजप्रताप के इस कदम से राजनीतिक अटकलें तेज

तेजप्रताप यादव के अचानक अपने परिवार के सदस्य को अनफॉलो करने को लेकर राजनीतिक गलियारों में अब तक कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि, उनका यह डिजिटल कदम पार्टी के अंदर चल रही किसी आंतरिक असहमति का संकेत हो सकता है. इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन तेजप्रताप के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट और गतिविधियों को लेकर सियासी जानकारों का मानना है कि यह केवल एक सोशल मीडिया की गतिविधि नहीं है, बल्कि इसके पीछे कुछ गहरी सियासी वजह हो सकती है.

परिवार में असहमति की आशंका

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि तेजप्रताप के इस कदम को राजद परिवार में चल रही अंदरूनी कलह या असहमति के रूप में देखा जा सकता है. इससे पहले भी तेजप्रताप अपने बयानों और सोशल मीडिया गतिविधियों से पार्टी नेतृत्व के लिए असहज परिस्थितियां पैदा कर चुके हैं, लेकिन इस बार उनका रुख पहले से अधिक आक्रामक और स्पष्ट दिखाई दे रहा है.

तेजप्रताप ने कभी भी अपने परिवार की राजनीति से अलग रुख अपनाने का संकेत नहीं दिया था, लेकिन इस बार उनके द्वारा किए गए इस कदम ने सियासी हलकों में एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है. क्या यह परिवार के बीच चल रहे किसी विवाद का प्रतीक है, या फिर तेजप्रताप किसी बड़ी राजनीतिक योजना का हिस्सा बनने जा रहे हैं, यह सवाल अब हर किसी के मन में है.

calender
26 July 2025, 01:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag