Manipur Viral Video मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर, CBI ने दी इसकी जानकारी

Manipur Viral Video: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज मणिपुर वायरल वीडियो मामले में गुवाहाटी में विशेष न्यायाधीश, सीबीआई अदालत के समक्ष छह आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र और कानून के साथ संघर्ष में एक बच्चे (सीसीएल) के खिलाफ रिपोर्ट दायर की..

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Manipur Viral Video: CBI सुत्रों के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज मणिपुर वायरल वीडियो मामले में गुवाहाटी में विशेष न्यायाधीश, सीबीआई अदालत के समक्ष छह आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र और कानून के साथ संघर्ष में एक बच्चे (सीसीएल) के खिलाफ रिपोर्ट दायर की.

बता दें कि साल 2023 के जुलाई में इस घटना का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो की हर तरफ निंदा हुई थी. विपक्षी दलों ने इस अलोचना रो़ड़ से लेकर संसद ले पहुंचाए थे, पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. 

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले में हस्तेक्षेप किया और इसकी जांच CBI को सौंप दी. राज्य प्रशासन की लापरवाही को लेकर शीर्ष अदालत ने कड़ी फटकार भी लगाई.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag