score Card

चमोली में बादल फटने से एसडीएम आवास और कई घरों में घुसा मलबा, एक युवती लापता

शुक्रवार देर रात चमोली के थराली कस्बे में बादल फटने से हालात गंभीर हो गए. आधी रात अचानक तेज बारिश के बीच आई. इस आपदा में एसडीएम आवास, तहसील परिसर और कई घरों में मलबा घुस गया. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Cloudburst in Chamoli: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से तबाही का सिलसिला जारी है. शुक्रवार देर रात चमोली जिले के थराली कस्बे में बादल फटने से हालात गंभीर हो गए. आधी रात के करीब अचानक तेज बारिश के बीच आई. आपदा में एसडीएम आवास, तहसील परिसर और कई घरों में मलबा घुस गया. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि कस्बे के पास स्थित सागवाड़ा गांव में एक युवती मलबे में दब गई, जिसकी तलाश जारी है.

प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची

घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. तहसील मुख्यालय थराली बाजार, केदारबगढ़, राडिबगढ़ और चेपड़ों में भारी नुकसान हुआ है. कई जगह घरों और दुकानों में पानी व मलबा घुसने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. तहसील परिसर में खड़े वाहन भी मलबे में दब गए. जिला प्रशासन ने एहतियातन शनिवार को थराली तहसील के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया.

आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार, रात करीब एक बजे बादल फटने से पानी और मलबे का तेज बहाव कस्बे के कई हिस्सों में फैल गया. देखते ही देखते सड़कें तालाब जैसी हो गईं. एसडीएम थराली के आवास में भी भारी मात्रा में मलबा भर गया और परिसर की दीवार टूट गई. बाजार क्षेत्र में 20 से 40 मीटर हिस्से तक की कई दुकानें बह गईं. नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत के घर के पास करीब 10 से 12 फीट तक मलबा भरने की सूचना है.

राहत कार्य तेजी से जारी

ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने जानकारी दी कि थराली में तीन स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं हुई हैं. वहीं, जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि राहत कार्य तेजी से जारी है. पुलिस, राजस्व और आपदा प्रबंधन दल प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटे हैं.

राडिबगढ़, सागवाड़ा और कोटदीप गांवों में भी भूस्खलन का मलबा घरों तक घुस आया है. कई वाहन मलबे में दब गए हैं. लगातार हो रही बारिश से हालात और बिगड़ने का खतरा है, इसलिए लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की गई है. उप जिलाधिकारी पंकज भट्ट ने बताया कि बचाव अभियान लगातार जारी है और एक युवती अभी भी लापता है.

calender
23 August 2025, 06:18 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag