score Card

सीएम भगवंत मान ने की मनकीरत औलख और प्रीतपाल सिंह हंसपाल से बातचीत, राहत कार्यों की सराहना की

पंजाब में आई बाढ़ ने कई इलाकों को बुरी तरह प्रभावित किया है, लेकिन इस संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पंजाब में आई बाढ़ ने कई इलाकों को बुरी तरह प्रभावित किया है, लेकिन इस संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं. वह न सिर्फ प्रशासनिक स्तर पर राहत कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, बल्कि व्यक्तिगत रूप से उन लोगों से भी जुड़े हुए हैं जो बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने अस्पताल से पंजाबी गायक मनकीरत औलख से वीडियो कॉल पर बात की और उनके द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों की सराहना की.

पंजाबियों के भीतर सेवा भाव 

मुख्यमंत्री ने बातचीत के दौरान कहा कि औलख जैसे कलाकारों का आगे आना पंजाबियों के भीतर मौजूद सेवा भाव और भाईचारे की मिसाल है. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि जब भी पंजाब पर कोई संकट आता है यहां के लोग अपने साहस और सहयोग की भावना से एक-दूसरे का सहारा बनते हैं.

इसी दौरान मुख्यमंत्री ने हंसपाल ट्रेडर्स के मालिक प्रीतपाल सिंह हंसपाल का भी विशेष धन्यवाद किया. प्रीतपाल ने अपने स्तर पर 150 से अधिक नावों की व्यवस्था की, जिनके ज़रिए न सिर्फ बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, बल्कि उनके मवेशियों को भी बचाने में मदद मिली. मान ने इसे समाज के भीतर से निकली एक बड़ी पहल बताया और कहा कि ऐसे प्रयास राज्य सरकार की कोशिशों को और मज़बूत बनाते हैं.

सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार हर उस व्यक्ति और संस्था के साथ खड़ी है जो अपने स्तर पर राहत और बचाव कार्यों में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार सिर्फ आदेश देने या संसाधन मुहैया कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भी सुनिश्चित कर रही है कि हर नागरिक को महसूस हो कि सरकार उनके साथ खड़ी है.

भाईचारे के लिए जाना जाता है पंजाब

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस कठिन समय ने एक बार फिर यह साबित किया है कि पंजाब की धरती सिर्फ बहादुरी के लिए ही नहीं, बल्कि इंसानियत और आपसी भाईचारे के लिए भी जानी जाती है. उन्होंने भरोसा जताया कि जनता और सरकार के मिलकर काम करने से राज्य जल्द ही इस आपदा से उबर जाएगा.

calender
10 September 2025, 10:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag