score Card

राजा की मौत, सोनम लापता: CM मोहन ने की अमित शाह से CBI जांच की अपील

मध्य प्रदेश से हनीमून पर शिलांग पहुंचा एक नवविवाहित जोड़ा अचानक लापता हो गया. कुछ दिनों बाद पति राजा रघुवंशी का शव सोहरा क्षेत्र की एक गहरी खाई में मिला, लेकिन उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. इस मामले में एमपी सीएम ने CBI जांच की अपील की है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील की है कि वे मेघालय में इंदौर निवासी दंपत्ति की रहस्यमयी गुमशुदगी की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराएं. यह मामला उस समय चर्चा में आया जब राजा रघुवंशी का शव सोहरा क्षेत्र में मिला, जबकि उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी अब भी लापता हैं.

मुख्यमंत्री यादव ने जताया शोक

मुख्यमंत्री यादव ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार इस कठिन समय में सोनम के परिवार के साथ खड़ी है. उन्होंने बताया कि मेघालय के मुख्यमंत्री से उनकी व्यक्तिगत बातचीत हुई है और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने अमित शाह से मामले की गहराई से जांच कराने हेतु CBI जांच की मांग की है.

यह मामला 23 मई का है जब सोनम और राजा रघुवंशी नोंग्रियात गांव में एक होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ ही घंटे बाद लापता हो गए. 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई में मिला, लेकिन सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं है.

मेघालय पुलिस पर लापरवाही का आरोप

सोनम के परिवार ने भी CBI जांच की मांग की है. उन्होंने मेघालय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अगर समय पर सेना को तैनात किया गया होता, तो शायद उनकी बेटी को बचाया जा सकता था. सोनम के पिता का मानना है कि उनकी बेटी का अपहरण हुआ है और वह अभी भी अपहरणकर्ताओं की गिरफ्त में है.

मामले में एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब राजा का शव मिलने के स्थान के पास महिला की एक सफेद शर्ट, दवाइयों की पट्टी, एक टूटी मोबाइल स्क्रीन और एक स्मार्टवॉच बरामद हुई.  दंपत्ति का स्कूटर पहले ही शिलांग-सोहरा रोड पर एक कैफे के पास लावारिस मिला था.

calender
07 June 2025, 08:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag