score Card

CM योगी ने दिशा पाटनी केस का दिया उदाहरण, बोले- कानून तोड़ोगे तो यूपी में यही अंजाम होगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर अपराधियों के प्रति कड़ा संदेश दिया. बरेली की घटना को उदाहरण बताते हुए जीरो टॉलरेंस नीति दोहराई. उन्होंने बताया कि महिला पुलिसकर्मी बढ़ाई गई हैं और महिला सशक्तिकरण के लिए SHG जैसी योजनाओं से बेटियों की सुरक्षा और रोजगार सुनिश्चित किया जा रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर कड़ा संदेश दिया है. बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं बची है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराधी चाहे बाहर से आए हों या प्रदेश के अंदर से, कानून को तोड़ने की कोशिश करने वालों के लिए यूपी पुलिस कोई ढिलाई नहीं दिखाएगी. योगी ने कहा कि जिस अपराधी ने मारीच की तरह छुपकर हमला किया, उसे पुलिस ने गोली मारकर घायल किया. उसने खुद स्वीकार किया कि गलती से वह उत्तर प्रदेश में आया. यही परिणाम हर अपराधी का होगा, जो महिला सुरक्षा या कानून व्यवस्था के खिलाफ कदम उठाएगा.

अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति

मुख्यमंत्री ने अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराई और कहा कि महिला सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पुलिस बल में महिलाओं की भागीदारी पर जोर देते हुए बताया कि 2017 तक यूपी पुलिस में केवल 10,000 महिला पुलिसकर्मी थे, जबकि अब भर्ती अभियान और प्रशिक्षण के तहत यह संख्या 44,000 से अधिक हो गई है. प्रदेश में वर्तमान में 60,200 से अधिक पुलिस आरक्षियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है.

योगी आदित्यनाथ ने महिला सशक्तिकरण के प्रयासों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि 2017 से पहले पोषाहार योजनाओं में खामियां थीं और महिलाओं को उनका लाभ नहीं मिल पाता था. अब 60,000 से अधिक महिला स्वयंसेवी समूह (SHG) की सदस्याएं नियमित रूप से आय अर्जित कर रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी की सुरक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं. पहले युवाओं और महिलाओं को नौकरी और सुरक्षा में कई बाधाओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब सरकार की नीतियों से यह स्थिति बदल गई है.

योगी ने साफ कहा कि अपराध और महिला सुरक्षा के मामले में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी. बरेली की घटना इसका उदाहरण है, जहां अपराधी को उसकी करतूत का खामियाजा भुगतना पड़ा. उन्होंने चेतावनी दी कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति का हश्र वही होगा, जो बरेली में दिखा. प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था और महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कदम उठा रही है.

मुख्यमंत्री ने बेटियों के सम्मान पर दिया जोर 

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि बेटियों के सम्मान और उनकी सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाले किसी भी अपराधी को यूपी पुलिस छोड़ेगी नहीं. साथ ही, प्रदेश में महिला सशक्तिकरण, रोजगार और सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए सुधारों को उन्होंने ऐतिहासिक बताया. उनका मानना है कि कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण में किए गए ये प्रयास उत्तर प्रदेश को सुरक्षित और समर्थ राज्य बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

इस प्रकार, योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के लिए स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था के उल्लंघन करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है. सरकार इसके लिए जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई करेगी.

calender
20 September 2025, 04:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag