score Card

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत में सीटों की होड़, जुलाई तक फुल बुकिंग

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत में टिकट की बहुत मारामारी चल रही है. इस समय जून में केवल 27 और 28 तारीख को ही सीटें खाली हैं, जबकि जुलाई में 2 और 3 तारीख को छोड़कर 23 जुलाई तक सभी सीटें फुल हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कटरा से श्रीनगर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन अब शुरू हो चुका है. इस नई सेवा का हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया, जिससे कश्मीर जाने वाले यात्रियों का सपना साकार हो गया है. लेकिन यदि आप तुरंत इस ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि फिलहाल यह ट्रेन पूरी तरह बुक है.

 23 जुलाई तक बुकिंग फुल 

श्रीनगर से कटरा तक चलने वाली दोनों वंदे भारत ट्रेनों में 26 जून तक एक भी सीट उपलब्ध नहीं है. जून के अंत तक केवल 27 और 28 तारीख को सीमित सीटें मिल रही हैं. वहीं जुलाई के महीने में भी केवल दो और तीन जुलाई को सीटें उपलब्ध हैं, जबकि 23 जुलाई तक अन्य सभी दिन फुल बुकिंग की स्थिति में हैं. यह भी माना जा रहा है कि आगामी अमरनाथ यात्रा के कारण इस ट्रेन की मांग और बढ़ गई है. श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस ट्रेन से यात्रा करना चाह रहे हैं, जिससे टिकटों की उपलब्धता बेहद सीमित हो गई है.

18 जून तक वेटिंग लिस्ट की भी सीट उपलब्ध नहीं

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 18 जून तक वेटिंग लिस्ट की भी कोई सीट उपलब्ध नहीं है. यह स्थिति अमरनाथ यात्रा के दौरान बनी रह सकती है. ऐसे में, जो लोग वंदे भारत से श्रीनगर जाना चाहते हैं, उन्हें कुछ सप्ताह या महीनों तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

लोगों का उत्साह इस ट्रेन को लेकर इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि यह दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज से होकर गुजरती है. यह ब्रिज न केवल एक इंजीनियरिंग चमत्कार है, बल्कि इसकी सुंदरता भी यात्रियों को आकर्षित कर रही है. इस रूट से यात्रा करते हुए लोग कश्मीर की वादियों का लुत्फ भी ट्रेन से ले सकेंगे.

calender
13 June 2025, 03:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag