हरियाणा नगर निगम चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, BJP ने मेयर की 9 सीटें जीती, हुड्डा के गढ़ में लगाई सेंध!
हरियाणा में नगर निकाय चुनाव में 10 में से 9 नगर निगमों में बीजेपी ने मेयर पद पर जीत दर्ज की, जबकि मानेसर में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. इंदरजीत यादव विजयी रहे. बीजेपी के राम अवतार ने रोहतक में 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की, जबकि गुरुग्राम में राजरानी मल्होत्रा ने 1.79 लाख वोटों से भारी जीत हासिल की.

हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित हुए हैं. बुधवार सुबह से जारी वोटिंग में भारतीय जनता पार्टी ने 10 में से 9 नगर निगमों में मेयर पद पर जीत हासिल की हैं. इनमें गुरुग्राम और रोहतक भी शामिल हैं, जो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है. वहीं, दसवें नगर निगम मानेसर में बीजेपी के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. इंदरजीत यादव ने भाजपा प्रत्याशी सुंदर लाल को हराकर जीत दर्ज की.
इस चुनाव में कांग्रेस ने कई जगहों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें गुरुग्राम मेयर पद के लिए सीधा मुकाबला बीजेपी से हुआ. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और दिल्ली की नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जैसे बड़े नेताओं को मैदान में उतारा, जबकि कांग्रेस की ओर से सचिन पायलट और भूपेंद्र हुड्डा ने प्रचार की कमान संभाली. हालांकि, नतीजे एकतरफा रहे और बीजेपी ने जोरदार जीत हासिल की.
गुरुग्राम और रोहतक में कांग्रेस की करारी हार
रोहतक नगर निगम में पांच प्रमुख दलों के बीच मुकाबला था, लेकिन बीजेपी के राम अवतार ने 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस के सूरजमल किलोई 45,000 वोटों से पीछे रह गए. वहीं, गुरुग्राम की बात करें तो, यहां नगर निगम में बीजेपी की राजरानी मल्होत्रा 1 लाख 79 हजार 485 वोटों से चुनाव जीत गई.
हुड्डा के गढ़ में बीजेपी ने लहराया परचम
रोहतक को भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है, लेकिन इस बार यहां भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया. इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि हुड्डा यहां से अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटे थे.
बाकी नगर निगमों में भी BJP का दबदबा
अंबाला: बीजेपी की शैलजा सचदेवा ने कांग्रेस की अमीषा चावला को 20,487 वोटों से हराया.
फरीदाबाद: बीजेपी के प्रवीन जोशी ने कांग्रेस की लता रानी को हराकर जीत दर्ज की.
हिसार: बीजेपी के प्रवीण पोपली ने भी कांग्रेस के कृष्ण सिंगला को हराकर जीत अपने नाम की है.
करनाल: बीजेपी की रेनू बाला गुप्ता ने कांग्रेस के मनोज को हराकर जीत हासिल की.
पानीपत: बीजेपी की कोमल सैनी ने कांग्रेस की सविता गर्ग को हराकर जीत दर्ज की
सोनीपत: बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने राजीव जैन कांग्रेस की कोमल दीवान को हराकर जीत अपने नाम की हैं.
यमुनानगर: बीजेपी की सुमन ने भी कांग्रेस की किरणा देवी को हराकर जीत हासिल की.
इस बार मतदान काफी कम रहा
नगर निकाय चुनावों में इस बार वोटर्स का उत्साह कम देखने को मिला. केवल 41% वोटिंग हुई, जो विधानसभा चुनाव के 68% मतदान के मुकाबले काफी कम रहा. कुछ क्षेत्रों में तो ये अब तक के सबसे कम मतदान में गिना जा रहा है. इस चुनाव में कई वार्डों में उम्मीदवार बिना विरोध जीते. इनमें फरीदाबाद से कुलदीप सिंह, गुरुग्राम से विकास यादव, करनाल से संकल्प भंडारी और संजीव कुमार मेहता और यमुनानगर से भावना निर्विरोध पार्षद चुने गए.