score Card

केजरीवाल के 'शीशमहल' पर CVC का शिकंजा, होगी विस्तृत जांच

सेंट्रल विजिलेंस कमीशन ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 6 फ्लैग स्टाफ बंगले की जांच के आदेश दिए हैं. उनके बंगले 'शीशमहल' की विस्तृत जांच होगी. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि 40,000 वर्ग गज में बनी भव्य हवेली के निर्माण में कई नियमों को तोड़ा गया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (CVC) ने उनके बंगले "शीशमहल" की जांच के आदेश दिए हैं. यह बंगला 8 एकड़ में फैला है और यहां अरविंद केजरीवाल ने अपने लिए सरकारी घर बनवाया था. सीवीसी ने इस मामले में सीपीडब्ल्यूडी से पूरी जांच करने को कहा है.

रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि इस भव्य बंगले के निर्माण में कई नियमों का उल्लंघन किया गया है. 40,000 वर्ग गज में बनी इस हवेली के निर्माण में भवन नियमों का पालन नहीं किया गया. हालांकि, इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) या अरविंद केजरीवाल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

केजरीवाल की संपत्ति 'शीशमहल' पर CVC ने शुरू की जांच

अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में 2015 से पिछले साल अक्टूबर तक रहे थे. CVC ने इस मामले में पहले की दो शिकायतों का संज्ञान लिया और लोक निर्माण विभाग से रिपोर्ट मांगी थी, जिसके आधार पर अब विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं.

केजरीवाल के महल पर संकट

रोहिणी से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक ने सीवीसी को अपनी शिकायत में कहा था कि केजरीवाल ने आठ एकड़ भूमि पर महल बनाने के लिए भवन नियमों का उल्लंघन किया.

calender
15 February 2025, 12:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag