सूटकेस में रखकर हुगली नदी में फेंक रहीं थी डेड बॉडी, स्थानीय लोगों ने देखा तो मच गया हंगामा, जानें पूरा मामला
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि महिलाओं ने दावा किया कि बैग में उनके पालतू कुत्ते का शव था, लेकिन जब हमने उसे खोला तो उसमें एक मानव शव मिला. यह देख हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है और शव के अंगों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

पश्चिम बंगाल में कोलकाता के अहिरीटोला इलाके में मंगलवार को दो महिलाओं को सूटकेस के जरिए मानव अंगों को हुगली नदी में फेंकते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने अनुसार, स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि दोनों महिलाएं एक टैक्सी से अहिरीटोला घाट पहुंची और नीले रंग के सूटकेस को पानी में फेंकने की कोशिश कर रहीं थी. तभी लोगों ने उन्हें रोक दिया.
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि महिलाओं ने दावा किया कि बैग में उनके पालतू कुत्ते का शव था, लेकिन जब हमने उसे खोला तो उसमें एक मानव शव मिला. यह देख हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है और शव के अंगों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम महिलाओं से पूछताछ कर रहे हैं और उन स्थानीय लोगों से भी बात कर रहे हैं जिन्होंने महिलाओं को सूटकेस नदी में फेंकने की कोशिश करते हुए देखा. उन्होंने कहा कि महिलाओं के पास से एक लोकल ट्रेन का टिकट भी मिला है. स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की.


