वोट चोरी मामले पर राजनाथ सिंह का पलटवार, कहा- 'लिखित शिकायत क्यों नहीं करते?'
राजनाथ सिंह ने एक जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान रक्षा मंत्री ने एनडीए के उम्मीदवारों के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगा. राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस 'वोट चोरी' का भ्रम फैलाकर बिहार की जनता को गुमराह कर रही है.

सासाराम: रक्षा मंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह ने एक जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान रक्षा मंत्री ने एनडीए के उम्मीदवारों के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगा. राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस 'वोट चोरी' का भ्रम फैलाकर बिहार की जनता को गुमराह कर रही है. राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, चुनाव आयोग पर झूठे आरोप लगाते हैं. अगर उन्हें सच में वोट चोरी का भरोसा है, तो लिखित शिकायत क्यों नहीं करते? सच यह है कि कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा, इसलिए झूठ फैलाना ही उनकी राजनीति का नया तरीका बन गया है.
कांग्रेस ‘वोट चोरी’ का भ्रम फैलाकर बिहार की जनता को गुमराह कर रही है। राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, चुनाव आयोग पर झूठे आरोप लगाते हैं। अगर उन्हें सच में वोट चोरी का भरोसा है, तो लिखित शिकायत क्यों नहीं करते? सच यह है कि कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा, इसलिए झूठ फैलाना ही… pic.twitter.com/7zgpnmpJvD
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 8, 2025
कांग्रेस पर साधा निशाना
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस जाति और मज़हब के नाम पर देश को बाँटने की कोशिश कर रही है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का बयान कि “कांग्रेस का मतलब मुसलमान है और मुसलमान का मतलब कांग्रेस” यह उनकी सोच को दर्शाता है. हमारी राजनीति इंसाफ़ और इंसानियत की है न कि धर्म या जाति के आधार पर.
'जाति या मज़हब की राजनीति नहीं की'
उन्होंने आगे कहा कि कुछ नेताओं की सोच केवल अपने परिवार तक सीमित है. लालू जी की इच्छा है कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बन जाए, सोनिया जी चाहती हैं कि उनका बेटा प्रधानमंत्री बन जाए. यही तो इनकी राजनीति का असली लक्ष्य है. हम लोगों ने कभी भी जाति या मज़हब की राजनीति नहीं की है. अगर हमने राजनीति की है, तो इंसाफ़ और इंसानियत की राजनीति की है.
क्या बोले थे राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए थे. कांग्रेस नेता ने इस खुलासे को 'H- फाइल्स' का नाम दिया था. कांग्रेस सांसद ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि हरियाणा राज्य में 25 लाख वोटों की चोरी हुई है और 5 लाख से अधिक डुप्लीकेट वोटर्स हैं. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ है. इस तरह वोट चोरी का आंकड़ा 12 फीसदी है यानी हरियाणा राज्य में 8 में से एक वोटर फर्जी है.


