Delhi: हार्डवेयर शॉप में लगी भीषण आग, हादसे में एक मजदूर की मौत

साउथ दिल्ली के जैतपुर थाना स्थित गुरुद्वारा रोड के पास शनिवार को हार्डवेयर शॉप में भीषण आग लग गई। विशाल मेगा मार्ट के साथ वाली हार्डवेयर शॉप में अचानक से आग लगने पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया है। इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

साउथ दिल्ली के जैतपुर थाना स्थित गुरुद्वारा रोड के पास शनिवार को हार्डवेयर शॉप में भीषण आग लग गई। विशाल मेगा मार्ट के साथ वाली हार्डवेयर शॉप में अचानक से आग लगने पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया है। इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई।

आग लगने की सूचना तुरंत दमकाल विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना ​मिलने के पर मौके पर दमकल विभाग की 5 गाड़िया मौके पर पहुंची है। वहीं दमकाल विभाग के साथ पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और वहां खड़े लोगों को हटाया। बताया गया कि 10 दमकलकर्मियों और स्थानीय पुलिस टीम ने लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

जानकारी के मुताबिक, हार्डवेयर शॉप में लगी आग को बुझाने के बाद जब पुलिस और दुकान के अंदर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। यह शव हार्डवेयर शॉप में काम करने वाले मजदूर का बताया गया। आग में झुलसने की वजह से उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान जैतपुर निवासी कुंदन के रूप में हुई। वह हरिनगर एक्सटेंशन निवासी पुनीत गोयल की शॉप में लेबर का काम करता था।

बताया गया कि शॉप में आग लगने के दौरान कुंदन शॉप में ही मौजूद था। दुकान में कई ज्वलनशील पदार्थ रखे थे, जिस वजह से आग तेजी से फैलती गई और वह खुद को बचाने के लिए दुकान से बाहर नहीं निकल पाया। फिलहाल शॉप में आग कैसे लगी है अभी तक इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

इस घटना को लेकर मृतक कुंदन के भाई चंदन ने जैतपुर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद एफएसएल और क्राइम टीम घटनास्थल की जांच करने के बाद आगे की छानबीन में जुट गई है कि आखिर एक ही मजदूर की मौत क्यों और कैसे हुई। साथ ही आग लगने का क्या कारण था।

calender
12 March 2023, 01:03 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो