score Card

दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार 'गंभीर', जल्द सुधार के आसार नहीं

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक स्थिति में बना हुआ है. रविवार को भी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब दर्ज किया गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड और हवा की धीमी रफ्तार के कारण प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक स्थिति में बना हुआ है. रविवार को भी शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब दर्ज किया गया. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति में कोई बड़ा बदलाव नज़र नहीं आ रहा, जिसके चलते AQI में सुधार की उम्मीद बेहद कम है.

वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर 

रविवार शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत एक्यूआई 391 पर दर्ज हुआ, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शनिवार को यही आंकड़ा 370 था और शुक्रवार को 364. उल्लेखनीय है कि 6 नवंबर के बाद से राजधानी लगभग 18 दिनों से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. इसी अवधि में 11 से 13 नवंबर के बीच तीन दिन वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गई थी. इससे पहले दो वर्षों में दिल्ली को एक भी ‘अच्छा’ वायु दिवस नहीं मिला है.

एक्यूआई के मानकों के अनुसार 50 तक वायु ‘अच्छी’, 51–100 ‘संतोषजनक’, 101–200 ‘मध्यम’, 201–300 ‘खराब’, 301–400 ‘बहुत खराब’ और 400 से ऊपर ‘गंभीर’ श्रेणी में मानी जाती है. दिल्ली की मौजूदा स्थिति इससे स्पष्ट होती है कि प्रदूषण किस स्तर तक बढ़ चुका है.

शहर के कई इलाकों में घनी धुंध छाई हुई है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो रही है. इसके कारण लोगों में आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और फेफड़ों संबंधी समस्याओं की शिकायतें तेजी से बढ़ी हैं. शाम 4 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के 39 मॉनिटरिंग केंद्रों में से 19 ‘गंभीर’ और 20 ‘बेहद खराब’ स्थिति में थे. वज़ीरपुर 464 एक्यूआई के साथ सबसे प्रदूषित क्षेत्र रहा, वहीं विवेक विहार 
(458) और रोहिणी (457) भी गंभीर श्रेणी में शामिल रहे.

क्या कहना है मौसम वैज्ञानिक का?

मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि शांत सतही हवाएं और लंबी सर्द रातें प्रदूषकों को हवा में स्थिर कर देती हैं, जिससे उनका फैलाव कम हो जाता है. यदि हवा की गति 15–20 किमी प्रति घंटे तक पहुंचती है, तो प्रदूषक तत्व कम हो सकते हैं, लेकिन फिलहाल ऐसी उम्मीद नहीं है. रात और सुबह के समय हवा लगभग 5–10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.

रविवार को न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से एक डिग्री कम था, जबकि अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री रहा। आईएमडी के अनुमान के अनुसार सोमवार को न्यूनतम तापमान 9–11 डिग्री, जबकि मंगलवार और बुधवार को 8–10 डिग्री के बीच रह सकता है. अधिकतम तापमान अगले दो दिनों में 24–26 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.

calender
24 November 2025, 06:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag