Delhi: सीएम केजरीवाल ने आप विधायक के साथ की बैठक, जल्द ले सकते है बड़ा फैसला

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद राजधानी की सियासत गरमा गई है। मंगलवार को मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा मंजूर कर लिया था। बुधवार को सीएम केजरीवाल ने आप विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक की है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद राजधानी की सियासत गरमा गई है। मंगलवार को मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा मंजूर कर लिया था। बुधवार को सीएम केजरीवाल ने आप विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक की है।

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद केजरीवाल सरकार कैबिनेट में नए मंत्रियों को शामिल करने जा रही है। इसके लिए सीएम केजरीवाल ने सौरभ भारद्वाज और आतिर्शी मर्लेना को कैबिनेट मंत्री बनाने के लिए इनके नाम उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेजे है।फिलहाल, मनीष सिसोदिया के विभागों की जिम्मेदारी परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को सौंपी गई है।

केजरीवाल सरकार के दो मंत्रियों का इस्तीफा दिए जाने के बाद विपक्ष अब आप सरकार और अरव‍िंद केजरीवाल सरकार पर हमलावर हो गया है। इस स्थिति में विपक्ष को कैसे जवाब दिया जाए और सरकार की धूमिल छवि को कैसे बचाया जाए, इसे लेकर नई रणनीति तैयार की जाएगी। इसी क्रम में बुधवार को सीएम अरव‍िंद केजरीवाल ने सभी व‍िधायकों और पार्षदों के साथ अहम बैठक की है। इस बीच कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई है।

इससे पहले पार्टी सूत्रों ने बताया था कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज शाम आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों और निगम पार्षदों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को लेकर चर्चा की जा सकती है। बैठक में आप पार्टी की धूमिल होती छवि को बचाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है।

बता दें कि द‍िल्‍ली में मंत्री रहे सत्‍येंद्र जैन पिछले करीब 9 महीनें से भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में बंद है। जबकि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आबकारी मामले में सीबीआई ने रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल मनीष सिसोदिया चार मार्च तक सीबीआई रिमांड पर है। इसके बाद कल मनीष सिसोदिया ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

दो मंत्रियों के इस्तीफे के बाद अब केजरीवाल सरकार कैबिनेट में नए मंत्रियों को शामिल करने पर विचार कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सौरभ भारद्वाज और आत‍िशी मर्लेना केजरीवाल कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। बैठक में इस बात को लेकर भी चर्चाएं हो सकती है। 

calender
01 March 2023, 05:42 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो