score Card

दिल्ली: लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में आज हड़ताल पर डॉक्टर्स,जानिए क्या है वजह

राजधानी दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल अस्तपताल (एलएचएमसी) के रेजिडेंट डॉक्टर्स आज यानी गुरुवार से हड़ताल पर जा रहे हैं। दरअसल, डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एलएचएमसी के रेजिडेंट डॉक्टर्स अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर जा रहे है।

राजधानी दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल अस्तपताल (एलएचएमसी) के रेजिडेंट डॉक्टर्स आज यानी गुरुवार से हड़ताल पर जा रहे हैं। दरअसल, डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एलएचएमसी के रेजिडेंट डॉक्टर्स अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर जा रहे है।

बता दें कि एक मरीज के रिश्तेदार ने 18 मई को एक महिला डॉक्टर सहित रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी। वहीं डॉक्टरों के साथ मारपीट मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। इस मारपीट का विरोध करते हुए डॉक्टर्स ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। साथ ही वह अस्पताल में नियमित और आपातकालीन सेवाओं से हट रहे हैं।

खबर हैं कि फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) इंडिया ने दिल्ली के कलावती सरन चिल्ड्रन हॉस्पिटल (लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज) में ऑन-ड्यूटी डॉक्टरों पर कथित हमले की निंदा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।

calender
19 May 2022, 01:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag